Boycott Kareena Kapoor Khan: एक फिल्म में सीता के रोल की अफवाह पर ट्विटर ट्रेंड में करीना

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कुछ दिन पहले सीता के रोल के लिए करीना के 12 करोड़ रुपये मांगने की खबर भी आई थी


इस हफ्ते की शुरुआत में, कपूर द्वारा अलाउकिक देसाई की एक फिल्म में सीता की भूमिका निभाने के लिए 12 करोड़ रुपये मांगने की खबरें सामने आईं। के विजयेंद्र प्रसाद, जो एक स्क्रीन राइटर के रूप में फिल्म से जुड़े हुए हैं, उन्होंने कपूर को कास्ट किए जाने की अफवाहों को गलत बताया है।
Advertisment

स्पॉटबॉय के अनुसार, प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने कहा, "करीना इस भूमिका के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं हैं। यह कहीं न कहीं कुछ मार्केटिंग माइंड के लोगो की अफवाह है कि वह सीता की भूमिका निभा रही है क्योंकि उसका पति एक अन्य प्रोजेक्ट में रावण की भूमिका निभा रहा है। खान ओम राउत की आदिपुरुष में antagonist की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

मेकर्स ने अफवाहों को बताया गलत ,फिर भी ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा था Boycott Kareena Kapoor :

Advertisment

यहां कुछ प्रतिक्रियाएं दी गई हैं

https://twitter.com/beingarun28/status/1403614223716868098?s=20
Advertisment


 
Advertisment

https://twitter.com/AmreekS07646492/status/1403635255861338115?s=20

Advertisment


Advertisment

करीना कपूर environment day तैमूर वीडियो


करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। कुछ ही दिन पहले करीना ने अपने बेटे तैमूर की एक वीडियो पोस्ट की थी। वीडियो में तैमूर ने ब्लू और पिंक कलर की टॉम एंड जेरी की टी शर्ट और साथ में शॉर्ट्स पहन रखे हैं। इस में वो अपने हांथो से मिटटी का घर बनाने की कोशिश भी कर रहा है। करीना ने ये वीडियो इंस्टाग्राम की रील में पोस्ट की और साथ में कैप्शन लिखा प्रोटेक्ट हील लव।

करीना कपूर ट्विटर ट्रेंड
एंटरटेनमेंट