हाल ही में कई बड़ी ब्रांड को अपने विज्ञापन से दिए गए संदेश के वजह से विज्ञापन को बंद करना पड़ा था। जानिए कौनसी है यह ब्रांड्स।
Brands In controversy For Advertisement: ये है वो कॉन्ट्रोवर्सी में आई हुई ब्रांड के विज्ञापन
1. डाबर फेम करवाचौथ एड
डाबर फेम की ऐड में एक ही सेक्स के कपल को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया गया जिसके वजह से यह एडवर्टाइज कॉन्ट्रोवर्सी में आएगी। डाबर की ऐड में सेंसेक्स के कपल को करवा चौथ मनाते हुए दिखाना यह हिंदू धर्म के परंपरा का अपमान है ऐसा बता कर मध्य प्रदेश के मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने डाबर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की।
2. फैब इंडिया दिवाली कलेक्शन
फैब इंडिया को अपने दिवाली कलेक्शन के कपड़ों का विज्ञापन हटाना पड़ा जिसमें उन्होंने एडवर्टाइजमेंट के टाइटल में लिखा था जश्न ए रिवाज। हिंदू लोगों के हिसाब से जश्न ए रिवाज ये उर्दू भाषा के शब्द होने के कारण लोगो में क्रोध निर्माण हुआ। इसलिए यह हिंदू त्योहार का अपमान है यह कहकर विज्ञापन को हटाया गया।
3. मान्यवर कन्यादान एड
मान्यवर के एडवर्टाइजमेंट में आलिया भट्ट ने काम किया था। इस एडवर्टाइजमेंट में कन्यादान को लड़की को ससुराल में दान कर देना बताया गया था और कन्यादान के रिवाज को कन्या मान कहना चाहिए ऐसा कहा गया था। इस कथन से हिंदू धर्म के कन्यादान के रिवाज का अपमान करना बताया गया। जिसके वजह से इस विज्ञापन कॉन्ट्रोवर्सी में आई।
4. सब्यसाची मंगलसूत्र एड
हाल ही में सब्यसाची के लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन का लॉन्च हुआ जिसके विज्ञापन में महिलाएं सेमी नेकेड कपड़ों में मंगलसूत्र पहने हुए दिखाई गई थी। मॉडल को सेमी नेकेड कपड़ों में मंगलसूत्र पहना कर विज्ञापन बनाना यह मंगलसूत्र का अपमान या फिर हिंदू परंपरा का अपमान करना हुआ, ऐसा कहकर सब्यसाची को इस विज्ञापन को हटाने के लिए नोटिस भेजा गया था।
5. तनिष्क ज्वैलरी एड
तनिष्क की ज्वेलरी ऐड दिवाली के लिए बनाई गई थी। इस एडवर्टाइजमेंट में दिवाली की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ पटाखों से मुक्त दिवाली मनाने का संदेश दिया गया। लोगों के हिसाब से दिवाली कैसी माननी चाहिए यह एडवर्टाइज के बताने का काम नहीं ऐसा कहकर तनिष्क कि इस एडवर्टाइज को हटाया गया।