New Update
पहचान कर आपको सतर्क हो जाना चाहिए और कोई ठोस कदम उठाना चाहिए वरना आप सफ़र करती रहेंगी। यहाँ हम आपको बताएँगे bure boyfriend ke signs.
अगर आपके बॉयफ़्रेंड एक बुरे पार्टनर हैं तो वो आपको कभी भी पर्सनल स्पेस नहीं देते होंगे। वह आपको ऐसा महसूस कराते हैं कि सिर्फ़ वो ही आपको ख़ुश रख सकते हैं और आप खुद का ध्यान रखने में पूरी तरह से असमर्थ हैं इसलिए आपको उनसे कुछ भी छुपाना नहीं चाहिए।
वो चाहते हैं कि आप हर समय केवल उनके साथ रहें, उनके बारे में सोचें और उनसे बिल्कुल भी प्राइवेसी न रखें। वो नहीं चाहते कि आपके जीवन में उनसे ज़रूरी कुछ भी और कोई भी हो; यहाँ तक कि वो आपको अपने परिवार वालों के साथ समय बिताते हुए भी नहीं देख पाते। वो आपके साथ कैदी जैसा सलूक करते हैं।
आमतौर पर आपके पार्टनर भले ही समय के पाबन्द हों लेकिन जब बात आपकी आती है, वो आलसी हो जाते हैं और हमेशा लेटलतीफ़ी दिखाते हैं। वो समय से आपके काॅल्स रिसीव नहीं करते, और हमेशा बहाने तैयार रखते हैं। वो मिलने भी देर से आते हैं और कभी कभार तो लास्ट मोमेंट पर प्लान कैंसिल कर देते हैं। आप पाएंगी कि हमेशा आप ही उनका वेट कर रही होती हैं, वो कभी आपका वेट नहीं करते।
आप जब भी कोई फैसला लेती हैं, वो आपके मन में उसके प्रति शंका पैदा कर देते हैं और जब आप कंविन्स हो जाती हैं कि आपके फै़सले में कोई समस्या है तो वो मसीहे की तरह समाधान लेकर आ जाते हैं। ये हर जगह अप्लाई होता है। वो आपको बताते हैं कि आपको किन लोगों से दोस्ती रखनी चाहिए, आपको कैसा दिखना चाहिए, यहाँ तक कि आपके लाइफ और करिअर गोल्स को भी मैनिपुलेट करने की कोशिश करते हैं। आपको मैनिपुलेट करने के लिए कभी वो आप पर फ़ोर्स का इस्तेमाल करते हैं तो कभी आपको इमोशनली ब्लैकमेल करते हैं। ये आदत उन्हें एक बुरा पार्टनर बनाती है।
सभी सफल रिश्ते समझौते और सहयोग की भावना पर आधारित होते हैं। हर व्यक्ति को अपने साथी की जरूरतों पर विचार करना चाहिए। वो भले आपकी ज़रूरतों के लिए ख़ुद की चॉइसेस की बली न चढ़ायें पर अगर वो सिर्फ़ ख़ुद के बारे में सोचते रहते हैं तो मान लीजिये कि वो एक बुरे पार्टनर हैं। आप उनके लिए कुछ भी करें, वो आपको अपनी ज़िंदगी में प्राथमिकता नहीं देते। उनके लिए आपके छोटे बड़े जेस्चर्स, आपकी फीलिंग्स; कुछ भी मायने नहीं रखतीं।
उनके पास अपने परिवारवालों और दोस्तों के लिए पर्याप्त समय होता है, वो ऑफ़िस के बाद अपने कलीग्स के साथ बैठ कर गेम खेल सकते हैं लेकिन आपके लिए उनके पास समय नहीं रहता। वो ऑनलाइन होते हुए भी आपके मैसेजेस का रिप्लाई नहीं करते। वो आपका फ़ोन नहीं उठाते और कभी सामने से फ़ोन नहीं करते और हमेशा यही बहाना देते हैं कि वो बिज़ी थे। ये दर्शाता है कि वो एक बुरे पार्टनर हैं।
आपको उनका फ़ोन या मैसेज केवल तभी आता है जब उन्हें आपके साथ सेक्स प्लान करना होता है। इसके अलावा किसी भी चीज़ के लिए वो आपसे बात करने के एफ़र्ट नहीं करते। वो सेक्स को लेकर हमेशा उत्सुक रहते हैं लेकिन आपको कोई ज़रूरत पड़ जाए तो उनके पास समय नहीं रहता। वो आपको केवल यूज़ करना चाहते हैं। उनकी सेक्शुअल नीड पूरी होते ही वो आपके साथ अंजानों जैसा बर्ताव करने लगते हैं।
उनके साथ एक लंबा वक़्त गुजारने के बाद भी आप उन्हें समझ नहीं पायी हैं क्योंकि वो आपसे खुल कर बात नहीं करते। वो आपके सामने अपनी फ़ेक इमेज प्रेसेंट करते हैं और अपना असली चेहरा छुपाते हैं। वो आपसे अपनी ज़िंदगी की ख़ास बातें शेयर नहीं करते, बल्कि आपसे सीक्रेट्स रखने में लगे रहते हैं। वो नहीं चाहते कि आप उनके बारे में जानने की कोशिश करें या उनकी लाइफ़ में ज़रा भी हस्तक्षेप करें।
आपके बॉयफ़्रेंड आपकी बिल्कुल रिस्पेक्ट नहीं करते। उनके लिए आपकी भावनाएँ, आपकी सोच और आपके ओपीनियन्स मैटर नहीं करते। उनसे बर्दाश्त नहीं हो पाता कि आप उनके खिलाफ़ जाएँ और कई बार तो वो गुस्से में आपको वर्बली और फिजिकली अब्यूज़ भी करते हैं। वो दूसरों के सामने भी आपका मज़ाक उड़ाने से बाज़ नहीं आते।
ये थे bure boyfriend ke signs.
जानिए बुरे बॉयफ़्रेंड के क्या signs हैं -
1. वो आपको स्पेस नहीं देते
अगर आपके बॉयफ़्रेंड एक बुरे पार्टनर हैं तो वो आपको कभी भी पर्सनल स्पेस नहीं देते होंगे। वह आपको ऐसा महसूस कराते हैं कि सिर्फ़ वो ही आपको ख़ुश रख सकते हैं और आप खुद का ध्यान रखने में पूरी तरह से असमर्थ हैं इसलिए आपको उनसे कुछ भी छुपाना नहीं चाहिए।
वो चाहते हैं कि आप हर समय केवल उनके साथ रहें, उनके बारे में सोचें और उनसे बिल्कुल भी प्राइवेसी न रखें। वो नहीं चाहते कि आपके जीवन में उनसे ज़रूरी कुछ भी और कोई भी हो; यहाँ तक कि वो आपको अपने परिवार वालों के साथ समय बिताते हुए भी नहीं देख पाते। वो आपके साथ कैदी जैसा सलूक करते हैं।
2. वो हमेशा लेट रहते हैं
आमतौर पर आपके पार्टनर भले ही समय के पाबन्द हों लेकिन जब बात आपकी आती है, वो आलसी हो जाते हैं और हमेशा लेटलतीफ़ी दिखाते हैं। वो समय से आपके काॅल्स रिसीव नहीं करते, और हमेशा बहाने तैयार रखते हैं। वो मिलने भी देर से आते हैं और कभी कभार तो लास्ट मोमेंट पर प्लान कैंसिल कर देते हैं। आप पाएंगी कि हमेशा आप ही उनका वेट कर रही होती हैं, वो कभी आपका वेट नहीं करते।
3. वो आपको मैनिपुलेट करते हैं
आप जब भी कोई फैसला लेती हैं, वो आपके मन में उसके प्रति शंका पैदा कर देते हैं और जब आप कंविन्स हो जाती हैं कि आपके फै़सले में कोई समस्या है तो वो मसीहे की तरह समाधान लेकर आ जाते हैं। ये हर जगह अप्लाई होता है। वो आपको बताते हैं कि आपको किन लोगों से दोस्ती रखनी चाहिए, आपको कैसा दिखना चाहिए, यहाँ तक कि आपके लाइफ और करिअर गोल्स को भी मैनिपुलेट करने की कोशिश करते हैं। आपको मैनिपुलेट करने के लिए कभी वो आप पर फ़ोर्स का इस्तेमाल करते हैं तो कभी आपको इमोशनली ब्लैकमेल करते हैं। ये आदत उन्हें एक बुरा पार्टनर बनाती है।
4. वो आपको प्राथमिकता नहीं देते
सभी सफल रिश्ते समझौते और सहयोग की भावना पर आधारित होते हैं। हर व्यक्ति को अपने साथी की जरूरतों पर विचार करना चाहिए। वो भले आपकी ज़रूरतों के लिए ख़ुद की चॉइसेस की बली न चढ़ायें पर अगर वो सिर्फ़ ख़ुद के बारे में सोचते रहते हैं तो मान लीजिये कि वो एक बुरे पार्टनर हैं। आप उनके लिए कुछ भी करें, वो आपको अपनी ज़िंदगी में प्राथमिकता नहीं देते। उनके लिए आपके छोटे बड़े जेस्चर्स, आपकी फीलिंग्स; कुछ भी मायने नहीं रखतीं।
5. वो हमेशा बिज़ी रहते हैं
उनके पास अपने परिवारवालों और दोस्तों के लिए पर्याप्त समय होता है, वो ऑफ़िस के बाद अपने कलीग्स के साथ बैठ कर गेम खेल सकते हैं लेकिन आपके लिए उनके पास समय नहीं रहता। वो ऑनलाइन होते हुए भी आपके मैसेजेस का रिप्लाई नहीं करते। वो आपका फ़ोन नहीं उठाते और कभी सामने से फ़ोन नहीं करते और हमेशा यही बहाना देते हैं कि वो बिज़ी थे। ये दर्शाता है कि वो एक बुरे पार्टनर हैं।
6. वो आपको केवल सेक्स के लिए याद करते हैं
आपको उनका फ़ोन या मैसेज केवल तभी आता है जब उन्हें आपके साथ सेक्स प्लान करना होता है। इसके अलावा किसी भी चीज़ के लिए वो आपसे बात करने के एफ़र्ट नहीं करते। वो सेक्स को लेकर हमेशा उत्सुक रहते हैं लेकिन आपको कोई ज़रूरत पड़ जाए तो उनके पास समय नहीं रहता। वो आपको केवल यूज़ करना चाहते हैं। उनकी सेक्शुअल नीड पूरी होते ही वो आपके साथ अंजानों जैसा बर्ताव करने लगते हैं।
7. वो आपसे सीक्रेट्स रखते हैं
उनके साथ एक लंबा वक़्त गुजारने के बाद भी आप उन्हें समझ नहीं पायी हैं क्योंकि वो आपसे खुल कर बात नहीं करते। वो आपके सामने अपनी फ़ेक इमेज प्रेसेंट करते हैं और अपना असली चेहरा छुपाते हैं। वो आपसे अपनी ज़िंदगी की ख़ास बातें शेयर नहीं करते, बल्कि आपसे सीक्रेट्स रखने में लगे रहते हैं। वो नहीं चाहते कि आप उनके बारे में जानने की कोशिश करें या उनकी लाइफ़ में ज़रा भी हस्तक्षेप करें।
8. वो आपकी इज़्ज़त नहीं करते
आपके बॉयफ़्रेंड आपकी बिल्कुल रिस्पेक्ट नहीं करते। उनके लिए आपकी भावनाएँ, आपकी सोच और आपके ओपीनियन्स मैटर नहीं करते। उनसे बर्दाश्त नहीं हो पाता कि आप उनके खिलाफ़ जाएँ और कई बार तो वो गुस्से में आपको वर्बली और फिजिकली अब्यूज़ भी करते हैं। वो दूसरों के सामने भी आपका मज़ाक उड़ाने से बाज़ नहीं आते।
ये थे bure boyfriend ke signs.