Advertisment

बिज़ी प्रोफेशनल्स ज़रूर अपनाएं अपने लाईफ में ये हेल्थ टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

बिज़ी प्रोफेशनल्स के लिए हेल्थ टिप्स - आज के ज़माने में ज्यादातर महिलाएं काम करती हैं। और लम्बे समय तक ऑफिस में काम करने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। वह काम की व्यस्तता के कारण खुद का ख्याल नहीं रख पाती। लेकिन यह गलत है , सेहत सबसे ज्यादा ज़रूरी है। इसलिए अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए बिज़ी प्रोफेशनल्स इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Advertisment

जानिए ये 5  हेल्थ टिप्स बिज़ी प्रोफेशनल्स के लिए (busy professionals ke liye health tips)-



1 ) हेल्दी ब्रेकफास्ट खाएं 

Advertisment

काफी सारे लोगों में आजकल ब्रेकफास्ट को नहीं करने का चलन चल रहा है। सुबह उठकर जल्दी जल्दी ऑफिस चले जाते हैं और फिर वहां सीधे लंच करते हैं। ब्रेकफास्ट आपके लिए बेहद ज़रूरी है। यह सबसे इम्पोर्टेन्ट मील है आपकी डाइट का। इसको छोड़ना मतलब कई सारी बिमारियों को बुलाना। इसलिए कोशिश करें की रोज़ सुबह कुछ समय निकाल कर ब्रेकफास्ट कर के ही ऑफिस जाएं।

2 ) काम करते वक़्त न खाएं 

यह भी लोगों में टेन्डेन्सी है की वह ऑफिस में काम करते करते खाना खाते हैं। और फिर या तो ओवरईटिंग कर लेते हैं या फिर सही से खाना नहीं खा पाते। ऐसा खाना आपको कोई फायदा नहीं देता। इसलिए जब भी खाना खाएं सिर्फ उस पर ध्यान दें और काम बंद कर लें। ऐसा करने से आपको भी अच्छा लगेगा।

Advertisment

3 ) पानी पीते रहें 

हम काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं की हम पानी भी पीना भूल जाते हैं। और डिहाइड्रेशन जैसी समस्या होने लगती है। आपको ध्यान रखना है की आप हर थोड़े समय पर पानी पीएं। इससे आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है और आप भी फ्रेश रहते हैं। आप पानी की जगह बीच बीच में जूस भी ले सकते हैं।

4 ) पावर नैप लें 

Advertisment

काम के बीच में एक छोटा 10 से 15  मिनट का पावर नैप ले सकती हैं आप। इससे आपके बॉडी और माइंड दोनों को आराम मिलता है और आप बेहतर काम कर पति हैं। नैप लेने से आपकी थकान दूर हो जाती है और आप ज्यादा अच्छे से अपना काम कर पाते हैं।

5 ) थोड़ा वॉक करें 

एक ही जगह बैठ कर काम करने से हमारी बॉडी भी थक जाती है। और हमारा माइंड भी। इसलिए बीच बीच में उठकर थोड़ा चलना फिरना अच्छा है। ऐसा करने से आप फ्रेश फील करते हैं। और आपकी बॉडी में एनर्जी बानी रहती है। बिज़ी प्रोफेशनल्स के लिए हेल्थ टिप्स

Advertisment






सेहत बिज़ी प्रोफेशनल्स के लिए हेल्थ टिप्स
Advertisment