Advertisment

बच्चों को कार मैनर्स सिखाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

अगर आपके पास कार है और घर में छोटा बच्चा भी है, तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल छोटे बच्चों में समझ नहीं होती। वह सही-गलत नहीं समझ पाते। हो सकता है कि बच्चा खेलते-कूदते कार में बैठने के चक्कर में खुद को नुकसान पहुंचा ले। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से सावधान रहें। बच्चों पर नजर रखें और उन्हें कार मैनर्स सिखाएं। कार मैनर्स सिखाने के टिप्स





Advertisment




कार मैनर्स से जुड़ी ये जरूरी बातें बच्चे को सिखाएं (car manners sikhane ke tips)

Advertisment






Advertisment


1.खुद गेट खोलने की कोशिश न करें

बच्चा अगर 2 साल का हो गया है और बातों को समझने लगा है तो उसे समझाएं कि वह कभी भी खुद कार का गेट खोलने की कोशिश न करे। इससे उसे चोट लग सकती है।
 

Advertisment

2.अकेले कभी भी कार में न बैठे

उसे ये भी बताएं कि कई बार गेट लॉक हो जाता है और ऐसी स्थिति खतरनाक हो जाती है। इसलिए उसे समझाएं कि वह कभी भी कार में अकेले बैठने की कोशिश न करे। अगर वह अकेला बैठेगा और किसी दिन फंस गया तो उसकी मदद करने के लिए अंदर कोई नहीं रहेगा।
 

3.कोई भी बटन न दबाए

Advertisment

उसे ये भी समझाएं कि वह जब कार में परिवार के साथ या किसी दूसरे के साथ बैठा हो तो कार में कोई भी बटन या कुछ अन्य चीज के साथ छेड़छाड़ न करे। यह खतरनाक हो सकता है।
 

4.कार के शीशे या सीट पर पेन या पेंसिल न चलाए 

बच्चे को ये बताना भी जरूरी है कि वह घर की तरह कार में पेन या पेंसिल इधर-उधर न चलाए। कार के शीशे व सीट पर पेन चलाने से दोनों चीजें खराब हो जाएंगी। अगर आप बच्चे को नुकसान के बारे में बताएंगे तो हो सकता है कि वह ऐसा न करे।

Advertisment

5.गुस्से में कुछ भी कार से बाहर न फेंके 

कई बार बच्चे गुस्सा होने पर चीजों को इधर से उधर फेंकने लगते हैं। ऐसी हरकत वह कार में भी कर सकता है। ऐसे में आप उसे समझाएं कि कार में अगर बैठे हो तो अंदर से कोई भी चीज बाहर नहीं फेंकनी चाहिए। इससे अपने सामान का तो नुकसान होगा ही साथ ही रोड पर चल रहे दूसरे लोगों को भी दिक्कत हो सकती है।  

6.बाहर न झांकें

बच्चे को ये बताना सबसे जरूरी है कि जब भी कार में बैठकर कहीं जा रहे हों, तो कार के अंदर से कभी भी हाथ या सिर बाहर नहीं निकालना चाहिए। यह खतरनाक हो सकता है। रोड पर दूसरी गाड़ियां भी चलती हैं। हाथ या सिर बाहर निकालने पर आप उन वाहनों की चपेट में आ सकते हैं और इससे काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में ऐसा करने से बचें। कार मैनर्स सिखाने के टिप्स





 

पेरेंटिंग कार मैनर्स सिखाने के टिप्स
Advertisment