नए माता पिता जाने "कैटनापिंग" क्या होता है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

अधिकतर बच्चे अपने रात का और दिन का सोने का समय गड़बड़ करते रहते हैं। ऐसे सोने का समय आपको आपके बच्चे के लिए चिंतित कर देता होगा और आप सोचते होंगे कि आपका बच्चा अच्छे से सो नहीं पा रहा है पर ऐसा नहीं है बच्चे इसी तरीके से सोते हैं। ये सिर्फ शुरुवाती कुछ सालों के लिए ही ठीक होता है। बच्चे के पैदा होने के बाद शुरू के 4 साल का होने तक बच्चे का दिमाग सोने का टाइम सेट करने लायक समझदार नहीं हो पाता है।

बच्चे क्यों कैटनापिंग करते हैं ?

Advertisment

बच्चे इतने कम कम समय के लिए इसलिए सोते हैं क्योंकि उन्हें सोने की आदत नहीं होती जिसके कारण उनकी बार बार नींद टूटती है और फिर वापस नींद आने में दिक्कत होती है। अगर इसके बाद आप अपने बच्चे को ताली बजाकर या उनकी पीठ ठोक कर सोने कि आदत डालते हैं तो वो फिर वैसे ही सोने की आदत डाल लेते हैं और उसी आवाज से सोते हैं। ऐसा करने से उन्हें उस चीज़ से सोने की बुरी आदत हो सकती है जो आपको बाद में परेशानी देगी।


कैसे डालें बच्चे को खुद सोने की आदत ?

Advertisment

इस के लिए आप ध्यान दें कि आपका बच्चा कब थक रहा है और कब वो ओवासी ले रहा है या अपनी उंगलियां चूस रहा है। जैसे ही ऐसे कोई लक्षण दिखें आप उनको तुरंत उनके बिस्तर या झूले में दाल दें इस से वो धीरे धीरे खुद ही सोने लगेंगे। आप उनको बीच में सोने में कोई भी मदद ना करें और अपने आप ही सोने दें।
पेरेंटिंग