पथरी क्या है ? जानिए पथरी के लक्षण और उपचार के तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update


पथरी के लक्षण और उपचार के तरीके - पथरी यानि किडनी स्टोन गुर्दे में होने वाली एक बीमारी है ,जिसमें गुर्दे में छोटे छोटे दाने बनने लगते हैं और यूरिन के रास्ते पास होने में प्रॉब्लम पैदा करते हैं।इसके लक्षण तब तक नहीं दिखते जब तक ये यूरिन के रास्ते में बढ़ने लगते है और दर्द होने लगता है। इसमें काफी तेज दर्द होता है।अगर हमें पहले ही इसके लक्षण पता चल जाये तो पथरी के उपचार में ज्यादा आसानी होती है।

पथरी के लक्षण :


1.पेट के निचले हिस्से में दर्द

Advertisment

पथरी का सबसे जरुरी लक्षण पेट के निचले हिस्से यानि उदर में दर्द होना। यदि किसी को लगातार दर्द की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

2.यूरिन में दर्द और खून आने की शिकायत

यदि यूरिन पास करते वक़्त आपको दर्द महसूस हो रहा हो और साथ ही यूरिन में खून आये तो ऐसी हालत में तुरंत डॉक्टर से मिलें। ये पत्थर के खतरनाक लक्षण हैं।

3.बुखार और कंपकपी होना

दर्द के चलते मरीज़ को बुखार आ जाता है , बुखार में शरीर दर्द के साथ साथ कंपकपी होती है और ये पथरी ये आरंभिक लक्षणों में से एक है।

पथरी का उपचार :


1.रोज़ाना आंवला का सेवन करें

Advertisment

अगर आप आयुर्वेदिक तरीके से पथरी की बीमारी से निजात पाना चाहते हैं तो आंवला इसमें आपकी मदद कर सकता है। रोज़ाना सुबह एक चम्मच आंवला का पाउडर का सेवा करने से पथरी गल कर यूरिन के रास्ते बहार आजाती है।

2.ज्यादा से ज्यादा पानी पीना

पथरी की समस्या कम पानी पीने के कारण बढ़ती है , इसीलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए भी पानी का सहारा लेना पड़ेगा। जितना ज्यादा हो सके पानी पिए और खाने में तरल पदार्थो का सेवन करें।

3.जाँच भी है जरुरी

अगर समय से पथरी का इलाज न हो तो यह गंभीर रूप ले सकती है।इसीलिए तमाम घरेलु उपचार के अलावा डॉक्टर की सलाह और जांच जरुरी है। मेडिकल साइंस में बहुत सी जांच है जिनसे पथरी का पता लगाया जा सकता है, CT स्कैन और अल्ट्रासाउंड से गुर्दे में सूजन और पथरी का पता लगाया जा सकता है।

4.होम्योपैथिक दवाइयां हैं असरदार

Advertisment

पथरी को दूर करने में होम्योपैथी इलाज भी काम आ सकता है।होमियोपैथी के कोई साइड-इफेक्ट्स नहीं होते ,इसीलिए इनकी दवाईयां लेने से किडनी को कोई नुक्सान नहीं पहुँचता।ये दवाइयां पथरी के साइज को छोटा करके यूरिन से निकलने से मदद करती हैं। साथ ही होम्योपैथिक दवाईयों से भविष्य में पथरी होने के चान्सेस न के बराबर हो जाते हैं।


Disclaimerयह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।





सेहत