पीरियड्स में ब्लड क्लॉट्स का कारण: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। महिलाएं कही सारी बातें को सामान्य समझकर नज़रअंदाज़ कर देती हैं लेकिन ये साधारण सी बात बड़ी मुसीबत बन सकती हैं। पीरियड्स में ब्लीडिंग के साथ साथ ब्लड क्लॉट्स भी निकलते हैं। पीरियड्स में खून की छोटी गांठें एकदम नार्मल होती हैं, बड़े क्लॉट्स भी सामान्य हैं, अगर ये नियमित तौर पर नहीं हो रहे हैं। ब्लड क्लॉट्स का कभी कबार निकालना सामान्य है लेकिन अगर ब्लड क्लॉट्स बार बार निकलें तो ये दिकत हो सकती हैं और आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ सकती है। पीरियड्स के दौरान ब्लूड क्लॉट्स आने के कई सारे कारण हो सकते हैं।
पीरियड्स में ब्लड क्लॉट्स का कारण
पीरियड्स में ब्लड क्लॉट्स तीन चीजों का मिश्रण होता है सेल्स, एंडोमेट्रियल टिशूज और खून में मौजूद प्रोटीन। पीरियड्स में कई बार ब्लड क्लॉट्स आना सामान्य होता है और कई बार ये किसी बीमारी की तरफ इशारा करता है। जानिए पीरियड्स में ब्लड क्लॉट्स आने का करुण।
1. एंटीकौयगुलांट (Anticoagulants)
पीरियड्स का दिन जब नजदीक आने लगता है तो यूटरस के पास की लाइनिंग टूटती है और इस प्रक्रिया के दौरान शरीर एंटीकौयगुलांट (anticoagulants) बनाने लगता है। कभी - कभी शरीर पर्याप्त मात्रा में एंटीकौयगुलांट नही बना पता जिसके कारण ब्लड क्लॉट्स आ सकते हैं क्योंकि एंटीकॉगुलेंट्स एक केमिकल पदार्थ है जो ब्लड क्लॉट्स को नहीं बनने देता।
2. हॉर्मोन इंबलांस
पीरियड्स में ब्लड क्लॉट्स हॉर्मोन इंबलांस की वजह से भी हो सकते हैं। अगर कुछ खास प्रकार के हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं, तो कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे हैवी ब्लीडिंग और ब्लड क्लॉट्स निकालना। ये आपकी उम्र और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर कई शारीरिक और हॉर्मोनल परेशानियों हैं जो पीरियड्स के दौरान ब्लड क्लॉट्स का कारण बन सकती हैं।
3. रसौली
रसौली होने के कारण यूटरस(uterus) में रुकावट बन जाती है, जिसके कारण खून सामान्य रूप से नहीं निकलता जिसकी वजह से खून अंदर क्लॉट्स बने लगता है जो बाद में निकलते हैं।
ब्लड क्लॉट्स का उपचार
असामान्य पीरियड्स में ब्लड क्लॉट्स आ सकते हैं इसलिए हमेशा एक डॉक्टर की सलाह ले ताकि अलावा वो आपका अल्ट्रासांउड या MRI एम आर आई कर सकें और आपको पूरी परेशानी का पता लगा सके। असामान्य पीरियड्स और ब्लड क्लॉट्स के कारण शरीर में आयरन की कमी हो सकती है जिसके कारण एनीमिया (Anemia) का ख़तरा बढ़ सकता है। इसलिए हमेशा पीरियड्स के दिनों में आयरन का ज़ोर खाने में बढ़ा दीजिए और पोष्टिक आहार का ही सेवन करने जिसे आपके शरीर को अंदरुनी ताकत मिले। पीरियड्स में हमेशा पानी की मात्रा को बढ़ा दीजिए और खुद को हाइड्रेटेड रखें और एस्पिरिन (Aspirin) बिल्कुल नहीं लें इसे ब्लीडिंग बढ़ सकती है।