Advertisment

जाने बदलते मौसम में स्किन पर होनेवाले इफेक्ट्स के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update
बदलता मौसम हमारी स्किन को इफ़ेक्ट करता है। बदलता मौसम अक्सर हमारी वार्डरॉब को ही नहीं बल्कि हमारी स्किन पर होनेवाले इफेक्ट्स का कारण होता है।

Advertisment


अपनी स्किन को हेअल्थी रखने के लिए हम क्या -क्या नहीं करते पर बदलते मौसम के कारण कब हमारी स्किन रफ़ और ड्राई हो जाती है हमें भी नहीं पता चलता। आज हम बात करेंगे बदलते मौसम के हमारे स्किन पर इफेक्ट्स के बारे में। हम कुछ रेमेडीज भी डिसकस करेंगे जिनसे हम अपनी स्किन को डैमेज होने से बचा सकते हैं।



Advertisment
रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम बदलने का हमारी बॉडी पर बहुत इफ़ेक्ट पड़ता है। सिर्फ हम मौसम बदलने पर उसके अनुसार कपडे ही नहीं बदलते बल्कि हमारी स्किन हमारे बाल सब कुछ बदलते मौसम के साथ इफ़ेक्ट होता है। अकसर आपने नोटिस किया होगा की मौसम बदलने के साथ ही आपकी स्किन रफ़ और ड्राई हो जाती होगी और बाल झड़ने लग जाते होंगे। यह सब बदलते मौसम के साइड-इफेक्ट्स होते हैं। अब हम देखते हैं इनकी रेमेडीज

Advertisment

हार्श केमिकल प्रोडक्ट्स मत खरीदें



ऐसे साबुन और शैम्पू जो हमारी स्किन पर हार् हो हमें कभी नहीं खरीदने चाहिए। अक्सर साबुन और शैम्पू  खरीदते समय आपको 5 से 5.5 की पीएच वैल्यू के बीच के मुलायम साबुन और शैम्पू ही खरीदने चाहिए।  आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि साबुन में अच्छी क्वांटिटी में मिनरल ऑयल या ग्लिसरीन हों।  अगर आपको ऐसे साबुन नहीं मिलते हैं, तो आप शॉवर के बाद मिनरल ऑयल बेस्ड बॉडी लोशन भी लगा सकते हैं ।

Advertisment

नहाने के समय रखे ख़ास ख्याल



नहाने के बाद एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप शरीर को पूरी तरह से न सुखाएं, बल्कि इसे हल्का पोंछ लें. मॉइस्चर बनाए रखने के लिए एक अच्छी मॉइस्चराइज़िंग क्रीम का इस्तेमाल करे।

स्किन को हाइड्रेटेड रखें



हम अक्सर इस बात को भूल जाते हैं कि हमारी बॉडी पर स्किन की थिकनेस, अलग अलग जगहों पर अलग होती है, इसलिए इनके रेमेडीज़ भी अलग-अलग होने चाहिए. हाथ और पैर कम आयल रिलीज़ करते हैं, इसलिए इन्हें बार बार मॉइस्चराइज करने  की जरूरत पड़ती है. आपको रात में भी मॉइस्चराज़र लगाना चाहिए. आप अपने शरीर को पोंछ लें और त्वचा को सॉफ्ट और यंग  बनाए रखने के लिए मिनरल ऑइल बेस्ड बॉडी लोशन लगाएं.
सेहत
Advertisment