Advertisment

जानें च्यवनप्राश खानें के 10 बड़े फायदें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

च्यवनप्राश क्या है ?


डाबर च्यवनप्राश इम्युनिटी बढ़ाने वाला एक आयुर्वेदिक फार्मूला है। इसमें अमलकी, अश्वगंधा, तुलसी, ब्राह्मी, अर्जुन, चंदन, काली मिर्च, जटामांसी और अन्य 41 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां होती हैं। यह बच्चों, जवानों और बुजुर्गों को एक जैसे लाभ देता है।
Advertisment

च्यवनप्राश के फायदे


1.कॉम्प्लेक्शन में आता है सुधार

Advertisment

यह चेहरे की चमक बनाएं बनाने में काफी मदद करता है। डाबर च्यवनप्राश में केसर होता है जो रंगत को बेहतर बनाने में मदद करता है।

2.एंटीऑक्सीडेंट

Advertisment

डाबर च्यवनप्राश एक एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है जो स्किन को कील-मुहांसों से साफ बनाए रखने में मदद करते हैं| यह शरीर से मुक्त कणों को बाहर निकालता है और स्किन को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखता है।

3.बुढ़ापे को रखता है दूर

Advertisment

च्यवनप्राश एक स्ट्रॉग एंटी-एजिंग हर्बल जैम है जो झुर्रियों और बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करता है।

4.सेक्स पावर बढ़ाता है

Advertisment

डाबर च्यवनप्राश से यौन शक्ति बढ़ाने में मदद मिलती है। च्यवनप्राश में पाई जाने वाली जरूरी जड़ी-बूटियाँ पुरुषों और महिलाओं में यौन शक्ति के साथ-साथ जीवन शक्ति को बढ़ाने में मदद करती हैं।

5.खून को साफ़ करता है

Advertisment

च्यवनप्राश एक बेहतरीन आयुर्वेदिक कंपाउंड है जो खून को साफ़ करने में मदद करता है। यह शरीर से अनचाहें पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करके शरीर को स्वस्थ रखता है।

6.त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है


च्यवनप्राश में बहुत सारी जरूरी जड़ी-बूटियाँ, विटामिन और खनिज होते हैं जो स्किन को हेल्दी और ताज़ा रखने में मदद करते हैं। डाबर च्यवनप्राश में मौजूद आंवला स्किन को अंदर से स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह मुँहासे कम करता है और त्वचा की बनावट में भी सुधार करता है।

7.ग्लूकोज और कोलेस्ट्रॉल को बनाए रखता है


इस में बहुत कम फैट, कोलेस्ट्रॉल और चीनी होती है। यह खून में ग्लूकोज और कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) को कंट्रोल में रखता है।

8.हेल्थी रेस्पिरेशन को बढ़ावा देता है


यह रेस्पिरेटरी सिस्टम को साफ करके बलगम को हटाता है।

9. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है


इसमें मौजूद Ingredients दिल से प्रेशर को दूर करते हैं और ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल में रखते हैं। च्यवनप्राश में आंवला होता है जो ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए बहुत प्रभावी होता है। इसके साथ-साथ यह खाने से पेट के कैंसर का भी खतरा कम हो जाता है।

10.च्यवनप्राश कैल्शियम और प्रौटीन की कमी को भी पूरा करता है जिससे हमारे मसल्स और हड्डियां मजबूत रहती हैं।

पढ़िए- जानिए ड्राई फ्रूट्स खाने के लाभ
सेहत फूड #health Chayawanprash च्यवनप्राश के फायदे
Advertisment