Advertisment

Nariyal Pani For Hairs: क्या बालों के लिए नारियल पानी असरदार होता है? जानिए सच

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Nariyal Pani For Hairs: अक्सर हमने नारियल पानी को लेकर सुना है कि इससे बाल और त्वचा बहुत अच्छी रहती है। एक्सपर्ट्स द्वारा कहा जाता है कि हर रोज़ सुबह खाली पेट नारियल पानी पीना चाइए। लेकिन क्या यह सच में हेल्दी और असरदार होता है। आज हम नारियल पानी पीने से बालों पर क्या असर होता है इसके बारे में बात करेंगे।

क्या बालों के लिए नारियल पानी असरदार होता है?

नारियल पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्व, बालों को टूटने से बचाते हैं। नारियल पानी बालों की जड़ों की इलास्टिसिटी बढ़ते हैं जिसकी वजह से बाल कम टूटते हैं। नारियल पानी बालों की डलनेस, और दो मुंहे बालों को कम करता है। नारियल पानी बालों ने चमक लाता है और बालों को मुलायम बनाता है।  

Advertisment

जिस प्रकार नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट करने के लिए पिया जाता है। उसी तरह नारियल पानी बालों और स्कैल्प को भी हाइड्रेट करता है। नारियल स्कैल्प को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करता है और रूखे सूखे बालों को ठीक करता है, और उन्हें वॉल्यूम देता है। नारियल पानी बालों को हाइड्रेट करके ड्राई स्कैल्प, खुजली को दूर करता है। इसके साथ ही नारियल पानी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो डैंड्रफ की समस्या को दूर करते हैं। 

क्या नारियल पानी को बाल में लगा सकते हैं?

नारियल पानी और नींबू के रस दोनों में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो बालों से डैंड्रफ को कम करते हैं और स्कैल्प को मजबूती देता है। इसके साथ ही नारियल पानी बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। इसलिए 2 कप नारियल पानी में 2-3 चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद बालों को शैम्पू और गुनगुने पानी से धो लें। 

नारियल पानी और शहद दानों बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं। शहद बालों को मॉइश्चराइज करता हैं और चमक देता है। दूसरी तरफ नारियल पानी भी बालों को चमक देता है और सॉफ्ट बनाता है। 2 कप नारियल पानी में 4 चम्मच शहद मिला कर एक पेस्ट बना लें। उस पेस्ट को बालों में आधा घंटा लगाएं रखें। उसके बाद शैम्पू से बाल धो लें। 



सेहत
Advertisment