Oily Dandruff Remedies: ऑयली डैंड्रफ को दूर करने के कुछ आसान उपाय: सर्दियों के आते ही डैंड्रफ की समस्या आ जाती है। डैंड्रफ एक व्यक्ति को बहुत शर्मिंदगी महसूस करा सकती है। डैंड्रफ के कारण सिर पर बहुत खुजली होती है, इसलिए जब आप बाहर होते हैं तो इसे खरोंचना बहुत मुश्किल और शर्मनाक होता है। डैंड्रफ जब ज्यादा बढ़ जाता है तब वो बालों के ऊपर आने लगता है और कपड़ों के कंधों पर भी गिरने लगता है। आज हम ऑयली डैंड्रफ के बारे में बात करने वाले हैं। ऑयली डैंड्रफ से बालों में डैंड्रफ की पपड़ी के साथ बालों में तेल और चिपचिपापन होने लगता है।
ऑयली डैंड्रफ के लिए 5 उपाय: Oily Dandruff Remedies
1. गर्म तेल की मालिश
तेल को गर्म करने के बाद लगाने से डैंड्रफ पर काफी असर पड़ता है और डैंड्रफ बहुत तेज़ी से कम होने लगता है। इसके लिए आप नारियल यां जैतून के तेल को गर्म कर लें और उससे अपनी उंगलियों का इस्तमाल करते हुए धीरे धीरे लगाएं। इससे स्कैल्प पर लगा डैंड्रफ हटने लगेगा। डैंड्रफ ड्राइनेस की वजह से होती है इसलिए नारियल का तेल स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है और डैंड्रफ को दूर करता है। इसके साथ ही गर्म तेल, स्कैल्प से खुजली और जलन ख़तम करता है।
2. एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है, फिर चाहे वो वजन कम करने के लिए हो यां स्कैल्प के लिए। एप्पल साइडर विनेगर, स्कैल्प से डैंड्रफ की पपड़ी को हटाने में मदद करता है। इसके साथ ही एप्पल साइडर विनेगर स्कैल्प की स्किन का पीएच लेवल कंट्रोल करता है और फंगस को दूर करता है जिसकी वजह से डैंड्रफ कम होने लगता है। एप्पल साइडर विनेगर को शैम्पू में मिलाकर यां सीधा स्कैल्प पर लगा कर भी इस्तमाल कर सकते हैं।
3. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा सभी के घर में पाया जाता है। बेकिंग सोडा का इस्तमाल डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। बेकिंग सोडा में एंटीफंगल गुण होते हैं जो स्कैल्प से डैंड्रफ को ख़तम करने में मदद करता है। इसके साथ ही बेकिंग सोडा स्कैल्प से डैंड्रफ की पपड़ी को हटाकर, खुजली को भी दूर करता है। बेकिंग सोडा को नींबू के साथ मिला कर स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं यां फिर आप सीधा गीले बालों में बेकिंग सोडा भी लगा सकते हैं। इससे डैंड्रफ और ऑयलिनेस भी ख़तम हो जाएगी।
4. स्पा करें
डैंड्रफ को हटाने के लिए स्पा सबसे अच्छा माना जाता है। स्पा स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है और ऑयल को ख़तम करता है। डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप घर पर ही स्पा कर सकते हैं। स्पा से पहले बालों में गर्म तेल से मालिश करें, उसके बाद एक टॉवल को उबलते पानी में भिगोकर बाहर निकाल लें, और उससे अच्छे से निचोड़ लें। उसके बाद उस टॉवल को बालों में लपेट लें और 10 मिनट के लिए बांध लें। इससे बालों और स्कैल्प में तेल अब्सोर्ब हो जाएगा। इससे बालों से ऑयल और डैंड्रफ दोनों ख़तम हो जाएगा।
5. एलोवेरा
एलोवेरा जेल हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। एलोवेरा जेल बालों की ग्रोथ से लेकर स्कैल्प से इन्फेक्शन दूर करने के लिए काफी अच्छा साबित होता है। एलोवेरा में पाए जाने वाले मिनरल और विटामिन स्कैल्प को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं जिसकी वजह से स्कैल्प और बालों से सारी गंदगी, फंगस हट जाती है। एलोवेरा से डैंड्रफ कम होता है और बालों से तेल भी दूर होता है। एलोवेरा को शैम्पू में मिलाकर बालों में लगा सकते हैं, यां ऐसे भी बाल धोने से 10 मिनट पहले लगा सकते हैं।
Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।