आइये जानते हैं , कि वो Special season कौन सा है कि जब आप फैमिली प्लानिंग के बारे में विचार कर सकते हैं|
गर्भधारण को लेकर आयुर्वेद क्या कहता है ? (conceive-karne-ka-sahi-samay)
आयुर्वेद कहता है कि रात के समय और menstruation के चौथे या छठे दिन से सेक्स करने पर गुणी और संस्कारी बच्चे का जन्म होता है |फिर सर्दी का मौसम हो तो अतिउत्तम ! यही वो समय है| जब आप सबसे ज्यादा nutritious food लेते हैं | सर्दी में हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर हो जाता है | इस समय लिया जाने वाला डाइट हेल्थ के हिसाब से अच्छा माना जाता है | घी-दूध, सूखे मावे, हरी सब्जियां यह सभी कंसीव करने में हेल्प करती है।
क्या गर्भधारण के लिए सर्दी का मौसम है सही?
तो क्या वाकई सर्दियाँ गर्भ संस्कार के लिए सही समय है? खानपान के लिहाज से कोल्ड क्लाइमेट अच्छी मानी जाती है। एक्सपर्ट मानते हैं कि हल्की ठंड फैमिली प्लानिंग के लिए सही है। यानी सर्दियों की शुरुआत या फिर सर्दियों के आखरी दिनों में जब वसंत का मौसम आता है।
एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
एक स्टडी के अनुसार North pole में बच्चों का जन्म जून से लेकर अक्टूबर के बीच में होता हैI वहीं South pole में बच्चे में बच्चे अक्टूबर से जनवरी के बीच में अधिक पैदा होते हैं |जबकि आकड़ों की माने तो सर्दियों में जन्म लेने वाले बच्चों के जीवित रहने की दर ज्यादा होती है |देखा जाए तो अधिकतर बच्चों का जन्म अगस्त से लेकर सितंबर के बीच ही होता हैI एक स्टडी के अनुसार सर्दी में Chance of pregnancy बढ़ जाती है। कंसीव करने का सही समय