Advertisment

Condom Or Birth Control? आपकी सेक्स लाइफ के लिए क्या बेहतर है?

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Condom Or Birth Control: जब भी सेक्स और प्रेगनेंसी की बात आती है तो कंडोम और बर्थ कंट्रोल पिल्स में से क्या बेहतर हम यह सोचने लगते है जबकि दोनों आपकी सेक्स लाइफ के लिए अच्छे है। आप को इन में से क्या इस्तेमाल करना है यह काफी कारणों पर निर्भर करता है।आईए जानते है वो कुछ कारण जिससे आप अपनी सेक्स लाइफ को और बेहतर बना सकते है।

Condom Or Birth Control? आपकी सेक्स लाइफ के लिए क्या बेहतर है? 


Advertisment

सुरक्षा

एक शोध के अनुसार कंडोम 98% प्रेगनेंसी रोकने में कारगर है और बर्थ कंट्रोल पिल्स भी 99% कारगर है परंतु लोगों को इसका सही तरीक़े से इस्तेमाल करना आना चाहिए नहीं तो इफेक्टिवनेस घट कर 80-91% रह जाती है। अक्सर लोगों को कैसे इनका सही और बेहतर तरीक़े से उपयोग करना है इसके बारे में पता नहीं होता जो प्रेगनेंसी का कारण बन सकता है।

हॉर्मोन्स में बदलाव

Advertisment

बर्थ कंट्रोल पिल्स का इस्तेमाल करने से महिला के शरीर में हॉर्मोन्स चैंजेस आते है क्योंकि यह उनके मासिक धर्म चक्र पर प्रभाव डालता है, महीना आने से रोकता है ताकि स्पर्म और एग्स का मेल ना हो। पिल्स हमेशा बुरा प्रभाव नहीं डालती, अगर आप इनका इस्तेमाल करते आ रहे तो अपने ज़्यादा फर्क नहीं देखा होगा। दूसरी तरफ़ कंडोम किसी भी तरीक़े से होर्मोनेस में दख़ल नहीं देता है।

सेफ्टी

सुरक्षा की बात है तो दोनों ही शरीर और सेक्स करने के लिए सेफ है। इनसे आपकी सैक्सुअल और आम ज़िन्दगी में कोई रूकावट व बदलाव नहीं आता है। आप बिना डर के सेक्सुअल एक्सपीरियंस कर सकते है। बल्कि यह आपकी सेक्स लाइफ को निशचिंत कर देंगे| आप बिना डर के सेक्स कर सकते है। कंडोम सिर्फ़ प्रेगनेंसी से ही नहीं सेक्स से होने वाली बीमारी जिन्हें एसटीडी कहा गया है उनसे भी बचाता है।

Advertisment

इच्छा अनुसार

कंडोम और बर्थ पिल्स में से क्या इस्तेमाल करना है यह व्यक्ति कि इच्छा पर भी निर्भर करता है। उन्हें अपनी सेक्स लाइफ में किसका इस्तेमाल करना पसंद है उस पर भी डिपेंड करता है। कुछ व्यक्ति कंडोम को खरीदने में जिजक महसूस करते है और कुछ पिल्स लेने में। ऐसे में आपसी सहमती से ही सही निर्णय लिया जा सकता है। दोनों का साथ में इस्तेमाल प्रेगनेंसी के डर को खत्म कर देता है। अगर आप बच्चा नहीं चाहते तो इनका उपयोग करना मत भूलें।


रिलेशनशिप
Advertisment