Corona AY.4.2 Patient In India: ब्रिटेन में कोरोना का नया वेरिएंट ए.वाई.4.2 पाया गया जिससे कई पेशंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद अब कोरोना के इस वैरीअंट के पेशेंट इंडिया में पाए गए। जानिए क्या कोरोना पेशेंट की संख्या फिर बढ़ रही है।
नया वेरिएंट AY.4.2 है और सकारात्मक (Corona AY.4.2 Patient In India)
ब्रिटेन में कोरोना का नया डेल्टा वेरिएंट मिला है जिसका नाम है एवाई.4.2 जिसके वजह से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के इस वैरीअंट को डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा सकारात्मक बताया गया है जिसके पेशन पेशंट भारत में भी मिल रहे हैं। आने वाले महीने महीने में कई त्योहारों के कारण कोरोना फिर बढ़ सकता है ऐसा बताया जा रहा है। इंडिया में कोरोना के इस नए वेरिएंट AY.4.2 के 17 पेशेंट पाए गए हैं जिसके बाद कोरोना को बेबी खतरा बताया जा रहा है।
जब कोरोना के पेशेंट मिले और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो उनमें से 2 लोगों के सैंपल में एवाई.4.2 वेरिएंट होने का पता चला था। यह दो पेशंट आंध्र प्रदेश से थे और इसके बाद केरल में चार पेशेंट में कोरोना के नए वेरिएंट का पता चला। इसके बाद एक पेशेंट तेलंगाना से एक कर्नाटका से एक जम्मू कश्मीर से और एक महाराष्ट्र में पाया गया।
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है
इंडिया में हाल ही में कोरोना के पेशेंट के आंकड़े कम हुए हैं। इसके बाद अब कोरोना के इस नए वेरिएंट के वजह से सनसनी छाई हुई है। कोरोना का यह वेरिएंट ज्यादा सकारात्मक होने की वजह से सावधानी बरतना जरूरी है। इसके अलावा अब त्योहारों के कारण बाजारों में और सार्वजनिक जगहों पर भीड़ भाड़ नजर आती है जिस से बचना जरूरी है। भले ही कोरोना के पेशेंट के आंकड़े कम हुए हो लेकिन पूर्व को रोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है यह सब ने जान लेना चाहिए।