कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही शुरू होने वाली है और एक्सपर्ट्स का ऐसा कहना है कि इस में बच्चों का नुकसान हो सकता है। ऐसी रिपोर्ट्स सुनने के बाद पेरेंट्स बच्चों को लेकर बहुत टेंशन में हैं। सभी के मन में सवाल हैं कि बच्चों को कोरोना कैसे होगा और कितने दिन तक कैसा क्या रहेगा?
रिसर्चर्स ने कहा कि बच्चों में कोरोना ज्यादा दिनों तक नहीं रहता है और जल्दी ठीक हो जाता है। अभी एक लेटेस्ट 5 लांसेट स्टडी में आया है कि जिन बच्चों को कोरोना होता है वो 6 दिन के बाद रिकवर हो जाते हैं। इन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में ज्यादा दिन तक कोरोना रहना बहुत ही रेयर है। लांसेट चाइल्ड स्टडी में ऐसा भी सामने आया कि बच्चों को कोरोना के वक़्त दो मैन सिम्प्टम होते हैं एक सर दर्द और दूसरा थकान।
रिसर्चर्स का बच्चों में कोरोना को लेकर क्या कहना है?
एक्सपर्ट्स के मुताबित 18 साल से कम उम्र के बच्चे और नवजात बच्चे कोरोना की तीसरी लहर में खतरे में हो सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये भी हैं कि उनके लिए कोई भी वैक्सीन नही बनी है। अभी तक की सभी वैक्सीन 18 से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए ही बनी है और उन्ही के हिसाब से टेस्ट की गयी है।
क्या 18 से कम उम्र के बच्चों को हो रहा है कोरोना ?
इंडिया के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण छोटे बच्चों में और 18 से कम उम्र के बच्चों में भी देखा जा रहा है। इसी के चलते एक्सपर्ट्स ने ये अंदेशा लगाया है कि अब बच्चों को बचने की है जरुरत। कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली से चार गुना ज्यादा खतरनाक है और इसके चलते केसेस अचानक से बहुत ज्यादा बड़े हुए हैं और सभी जगह खतरा बना हुआ है।
बच्चों का कोरोना से बचाव कैसे करें?
जब भी आपको सर्दी खांसी और झुखाम जैसा लगे तब आप तुर्रंत डॉक्टर को दिखाएं। इसके बाद आप दूध में लौंग, तुलसी, अदरक और हल्दी डालकर खाते रहें। इस से आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग रहेगी। कोशिश करें कि आप घर पर ही रहे और सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं। कोरोना के वक़्त में किसी समझदार डॉक्टर के टच में रहना काफी जरुरी हो जाता है ताकि आप इमरजेंसी में परेशान न हों।