New Update
जानिए क्या था इस से पहले हफ्ते का कोरोना अपडेट?
कोरोना के केसेस लगातार 80 दिनों से 50,000 से अंदर निकल रहे हैं। यह एक पॉजिटिव संकेत भी है कि केसेस पर हमने काबू किया हुआ है और हालत अभी हमारे हांथों में हैं। यह अपडेट हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा दी गयी है। कोरोना के के आज के केसेस 27,176 हैं जिसको मिलाकर हमारे टोटल केसेस अब तक के 33,316,755 होते हैं।
अच्छी खबर यह भी है कि जिनको कोरोना हो रहा है भारत में उनकी रिकवरी रेट भी 97% से ज्यादा हो चुकी है। जिसका मतलब है कि बीमारी ज्यादा घातक नहीं हो रही है और कम से कम लोग मर रहे हैं और ज्यादा ठीक हो रहे हैं।
अगर परिस्तिथि ऐसी ही रहती है और केसेस कण्ट्रोल में रहते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात होगी और हम जल्द ही कोरोना के इस चंगुल से निकल जायेंगे। इसके लिए लेकिन प्रीकॉशन्स फॉलो करते रहना और वैक्सीन लगवाना बहुत जरुरी है। 9 सितम्बर के नंबर्स अगर देखे जाएं तो सिर्फ केरल से 30,196 कोरोना के केस सामने आए जिससे पता लगता है कि 70 % केसेस केरल से ही आ रहे हैं।
वैक्सीन कोरोना के खिलाफ कितनी असरदार है?
Pfizer वैक्सीन का पहला डोज़ कोरोना के खिलाफ 33 % इफेक्टिव है और दूसरा डोज़ 88 % इफेक्टिव। इसके बाद AstraZeneca वैक्सीन पहले डोज़ के बाद 33 % और दूसरे के बाद 60 % तक इफेक्टिव है। अभी फिल्हाल जो वैक्सीन इंडिया में इस्तेमाल की जा रही है उनके खिलाफ भी ये इसी तरीके से असरदार होगा।