/hindi/media/post_banners/5nkW2InT7UekDiu1M9rj.jpg)
कोरोना बूस्टर शॉट: इस कोरोना महामारी से सिर्फ भारत ही नहीं पूरा देश परेशान है। हम सभी ने वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, वैक्सीन जैसे सभी तरीके अपनाये है। वही अब वैक्सीन की बूस्टर शॉट का ऑप्शन भी नज़र आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया की रोलआउट वैक्सीन काफी तेज़ी से बढ़ रही है, खासकर न्यू साउथ वेल्स एंड विक्टोरिया में। आइये जानते है कोरोना बूस्टर शॉट के बारे में।
कोरोना बूस्टर शॉट: यहाँ जाने कोरोना बूस्टर शॉट के बारे में सबकुछ
- Pzifer ने हाल ही में ये घोषणा की है कि बूस्टर शॉट वायरस और डेल्टा वायरस से लड़ने में काफी सक्षम है। लेकिन इसके परिणाम अभी पब्लिश नहीं हुआ है और बूस्टर शॉट के क्या परहेज़ है ये भी नहीं पता चला है।
- पहले वैक्सीन के रोलआउट के बाद शुरू होगा बूस्टर डोज का रोलआउट। वैक्सीन लगवाना सभी के लिए बेहद ही जरूरी।
- ऐसा कहा जा रहा है कि शायद बूस्टर डोज सिर्फ कुछ लोगो के लिए ही हो जैसे कि बुजुर्गो के लिए। इसको लेकर विभिन्न बूस्टर वैक्सिन का परीक्षण भी चल रहा है।
- लेकिन सबसे पहले हमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को 2 वैक्सीन डोज लगानी है। अगर आपने दोनो डोज भी लगवाई हुई है तो ही आपको बीमारी और संक्रमण की गंभीरता से बचाव होगा।
- कोरोना बूस्टर डोज़ को दूसरे ब्रांड के साथ मिक्स एंड मैच करने को लेकर भी कई सवाल है। हालांकि इसका जवाब अभी नहीं मिला है।
- दरअसल इसके काफी लाभ भी हो सकते है लेकिन कही कोई साइड इफेक्ट ना हो जाए।
- अभी अमेरिका में एक परीक्षण चल रहा है, पहले दो डोज को दूसरे ब्रांड के बूस्टर वैक्सीन के साथ। इसीलिए अभी कुछ भी कहना असंभव है।
- फिलहाल पहली प्राथमिकता ग्लोबल टीकाकरण कवरेज बढ़ाने की तरफ ध्यान केंद्रित किया गया है। ताकि आने वाले समय में वायरस को फेलने से रोक सके और गंभीर बीमारी और मृत्यु के जोखिम से जनता को बचा सके।