Corona Vaccine During Pregnancy - हाल में ही एक स्टडी में ऐसा सामने आया है कि प्रेगनेंसी के दुआरण महिलाएं वैक्सीन लेती हैं तो उसको बच्चे को इसका फायदा मिलता है। बच्चे के जन्म के बाद बच्चे को भी ऐसा करने से प्रोटेक्शन मिलता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ़ आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोजी में ऐसा सामने आया कि जो माएं मॉडेर्ना या पफिज़र वैक्सीन लेते हैं उनको 100 परसेंट चान्सेस होते हैं कि बच्चों भी कोरोना से प्रोटेक्शन मिलेगा।
क्या प्रेगनेंसी में वैक्सीन है लेना सेफ होता है?
ऐसा होने का कारण वैक्सीन भी हो सकता है या फिर माँ की बॉडी में बनी एंटीबाडी के कारण भी हो सकता है। डाटा के मुताबित सिर्फ 23% प्रेग्नेंट महिलाएं ही वैक्सीन लगवाती हैं इस सेफ्टी के असर को जानने के बावजूद भी। ऐसा एक रिसर्च के कारण हुआ है जिस में बताया गया ही जो प्रेग्नेंट महिलाओं होती हैं उनकों कोरोना का खतरा आम लोगों से ज्यादा होता है। इसके अलावा जिन प्रेग्नेंट महिलाओं ने वैक्सीन ली थी प्रेगनेंसी के वक़्त उन में कोई भी नेगेटिव इफ़ेक्ट नहीं देखे गए हैं।
प्रेगनेंसी में वैक्सीन कैसे करती है बच्चे की रक्षा?
गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण भी बच्चे की रक्षा कर सकता है। स्टडी में माँ के दूध और कॉर्ड/गर्भनाल के ब्लड में एंटीबॉडी पाया गया है। जो जन्म से पहले और बाद में शिशुओं के लिए अस्थायी सुरक्षा (निष्क्रिय प्रतिरक्षा) का सुझाव देता है।यह इन्फ्लूएंजा और काली खांसी के टीके के समान है जो गर्भावस्था के दौरान पीपीआई की रक्षा के लिए दिया जाता है।
COVID-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाली स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा चिंता नहीं है, और गर्भवती होने की कोशिश करने वाली महिलाओं को टीकाकरण में देरी करने या टीकाकरण के बाद गर्भवती होने से बचने की आवश्यकता नहीं है।
यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय शोध से उस समय उपलब्ध जानकारी को दर्शाता है जिसमें दिखाया गया है कि COVID-19 वाली गर्भवती महिलाओं के अस्पताल में भर्ती होने और गहन देखभाल में भर्ती होने की संभावना बाकी आबादी की तुलना में अधिक थी।