New Update
उत्तर प्रदेश मे इंसानियत एक बार फिर से कायम की गई है जब उत्तरप्रदेश के एक कपल ने किया ब्लड डोनेट शादी के जोड़े मे उनकी शादी वाले दिन ही एक छोटी बच्ची की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेट किया। कपल ने उनकी शादी के कपडे तक नहीं बदले थे और शादी के जोड़े में ही कैंप में ब्लड डोनेट/रक्त दान किया ।
ये बात उत्तरप्रदेश के पुलिस कर्मी आशीष मिश्रा ने ट्वीट के ज़रिए कहा और बताया कि कैसे इस नए
विवाहित जोड़े ने एक बच्ची की जान बचाई। मिश्रा ने ये पोस्ट ट्विटर के ज़रिये शेयर की और लिखा की -
https://twitter.com/IndianCopAshish/status/1363741345190268931
मिश्रा हमेशा से ही युथ को 'पुलिस मित्र ' में जुड़ने के लिए कहते आए हैं ताकि जो इंसान को ब्लड की ज़रूरत रहती है उनकी मदद हो सके। ट्विटर पर इस फोटो के ज़रिए इस कपल को लोगोंकी बहुत सारी शुभकामनाएं और दुआएं मिली। लोगोने ट्वीट करा है की "ग्रेट वर्क ऑफ़ ह्यूमैनिटी ","बिग सलूट तो नेवलीवेडस" , "ग्रेट सर्विस ऑफ़ ह्यूमैनिटी" । इस पिक्चर में हस्बैंड शेरवानी में ब्लड डोनेट करते नज़र आ रहे और उनके साइड में लेहेंगा मे उनकी वाइफ खड़ी हैं।
इस प्रकार लोग ही होते हैं जिनकी वजह से ह्यूमैनिटी बरक़रार रहती है। नेक काम करने के हमे कोई पैसे नहीं देता पर उससे जो सुकून और ख़ुशी मिलती है वो हम पैसो मे खरीद भी नहीं सकते हैं। इससे न सिर्फ एक इंसान का भला होता है बल्कि और लोगों को भी प्रेरणा मिलती है की वो ऐसे ही कुछ भलाई के काम करें क्योंकि हम इंसान ही है जो एक दूसरे के काम आ सकते हैं।
मिश्रा जैसे पुलिस कर्मी सिर्फ ड्यूटी के वक़्त ही नहीं बल्कि वैसे भी हर तरफ पॉजिटिव काम करते है और लोगोको मोटीवेट करते है। ऐसे किस्से कहानियां सुनकर भरोसा होता है की इंसानियत अभी भी बाकी है। एक तरफ जहा लोग सेल्फिश होकर सिर्फ अपने बारें में सोचते रहतें है वहीँ दूसरी तरफ इस कपल ने मिसाल दी है की खुदसे ऊपर भी है कुछ है और वो है दूसरों की मुश्किल वक़्त में मदद करना उनका सपोर्ट बनना।
ये बात उत्तरप्रदेश के पुलिस कर्मी आशीष मिश्रा ने ट्वीट के ज़रिए कहा और बताया कि कैसे इस नए
विवाहित जोड़े ने एक बच्ची की जान बचाई। मिश्रा ने ये पोस्ट ट्विटर के ज़रिये शेयर की और लिखा की -
https://twitter.com/IndianCopAshish/status/1363741345190268931
मिश्रा हमेशा से ही युथ को 'पुलिस मित्र ' में जुड़ने के लिए कहते आए हैं ताकि जो इंसान को ब्लड की ज़रूरत रहती है उनकी मदद हो सके। ट्विटर पर इस फोटो के ज़रिए इस कपल को लोगोंकी बहुत सारी शुभकामनाएं और दुआएं मिली। लोगोने ट्वीट करा है की "ग्रेट वर्क ऑफ़ ह्यूमैनिटी ","बिग सलूट तो नेवलीवेडस" , "ग्रेट सर्विस ऑफ़ ह्यूमैनिटी" । इस पिक्चर में हस्बैंड शेरवानी में ब्लड डोनेट करते नज़र आ रहे और उनके साइड में लेहेंगा मे उनकी वाइफ खड़ी हैं।
इस प्रकार लोग ही होते हैं जिनकी वजह से ह्यूमैनिटी बरक़रार रहती है। नेक काम करने के हमे कोई पैसे नहीं देता पर उससे जो सुकून और ख़ुशी मिलती है वो हम पैसो मे खरीद भी नहीं सकते हैं। इससे न सिर्फ एक इंसान का भला होता है बल्कि और लोगों को भी प्रेरणा मिलती है की वो ऐसे ही कुछ भलाई के काम करें क्योंकि हम इंसान ही है जो एक दूसरे के काम आ सकते हैं।
मिश्रा जैसे पुलिस कर्मी सिर्फ ड्यूटी के वक़्त ही नहीं बल्कि वैसे भी हर तरफ पॉजिटिव काम करते है और लोगोको मोटीवेट करते है। ऐसे किस्से कहानियां सुनकर भरोसा होता है की इंसानियत अभी भी बाकी है। एक तरफ जहा लोग सेल्फिश होकर सिर्फ अपने बारें में सोचते रहतें है वहीँ दूसरी तरफ इस कपल ने मिसाल दी है की खुदसे ऊपर भी है कुछ है और वो है दूसरों की मुश्किल वक़्त में मदद करना उनका सपोर्ट बनना।