Advertisment

World Bicycle Day : हर रोज़ साइकिल चलाने के 5 फ़ायदे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

हर रोज़ साइकिल चलाने के 5 फ़ायदे (Cycle chalane ke fayde) :


वज़न कंट्रोल में रखता है

Advertisment

हर रोज़ साइकिल चलाने से आप एक्टिव महसूस करते है, और शरीर में वसा का लेवल कम होता है, जो वेट मैनेजमेंट में मदद करता है। इसके अलावा, साइकिल चलाने से आपका डाइजेस्टिव सिस्टम भी सही रहता है। आपका मेटाबोलिज्म बढ़ता है और आप अधिक कैलोरी बर्न करते हैं।

लैग स्ट्रेंथ

Advertisment

साइकिल चलाने से आपके लोवर बॉडी के ओवरऑल फंक्शन में सुधार होता है और आप बिना थके कई काम फुर्ती से कर पाते है। इसके अलावा साइकिलिंग आपके पैर की मांसपेशियों को बिना तनाव के मजबूत करता है।

मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है

Advertisment

साइकिल चलाने से तनाव, डिप्रेशन या चिंता की भावनाओं को कम किया जा सकता है। साइकिल चलाते समय सड़क पर ध्यान केंद्रित करने से प्रेजेंट में फोकस करने में मदद मिलती है। यह आपका ध्यान आपके दिन की बेतुकी बातों से दूर करने में मदद कर सकता है। यदि आप खुद को सुस्त या दुखी महसूस करते हैं, तो कम से कम 10 मिनट के लिए अपनी साइकिल पर सवार हो जाएं ,इससे आप रिलैक्स और तरोताज़ा फील करेंगे।

कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद कर सकता है

Advertisment

यदि आप कैंसर से पीड़ित हैं या ठीक हो रहे हैं, तो साइकिल चलाना आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। साइकिल चलाने से आप दुबले और फिट भी रह सकते हैं, जिससे ब्रैस्ट कैंसर सहित अन्य कई प्रकार के कैंसर का खतरा कम हो सकता है। 2019 के रिसर्च के अनुसार, यदि आपको ब्रैस्ट कैंसर है तो एक्टिव रहने के लिए साइकिलिंग बहुत फायदेमंद है।
Advertisment

प्रदुषण नहीं फैलाता है


जब भी संभव हो अपनी साइकिल की सवारी करके अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करें। साइकिल चलाना परिवहन विकल्पों में से सबसे बढ़िया यातायात का साधन है। यह विशेष रूप से तब उपयोगी होता है जब आप ऐसी जगहों पर जा रहे होते हैं जो चलने के लिए थोड़ी दूर होती हैं, लेकिन फिर भी आप कार नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में आप अपनी साइकिल से जा सकते है और प्रदुषण फैलाने से भी बच सकते है।
सेहत Cycle chalane ke fayde
Advertisment