Advertisment

क्या Dating App पर पसंद आया लड़का शादीशुदा है ? पहचानें इन 6 Signs से

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
आज हर एक छोटी से छोटी चीज़ की एक ऑनलाइन दुनिया है। और इसमे डेटिंग (dating) भी शामिल हो गया है। आज के इस दौर में, लड़का और लड़की एक दूसरे को ऑनलाइन माध्यम (online medium) से ही पसंद कर, डेट (date) करने लगते हैं. यह माध्यम जितना सरल दिखता है, ठीक उतना ही जटिल भी होता है। डेटिंग ऐप सावधानी 
Advertisment




तमाम ऐसे मामले देखने को मिले है, जिसमें शादीशुदा लोग अपनी सही पहचान छुपाकर, कुँवारे लोगों को बेवकूफ बना, उनसे उनका कीमती समय छीनते हैं। ज्यादातर ऐसे मामलों का शिकार औरतों को बनाया जाता है। इसी कारण आज औरतों के लिए यह बेहद जरूरी हो गया है कि - वो ऑनलाइन माध्यम में सही और गलत लोगों की पहचान, ठीक से कर पाने में सक्षम हो।

Advertisment


नीचे बताई गई बातों को पढ़ने से, महिलाओं को ऐसे signs के बारे मे पता लगेगा, जिससे वो ऑनलाइन डेटिंग में शादीशुदा लोगों के फ्रॉड (fraud) से खुद को सुरक्षित रख पाएंगी।  इन 6 signs से जानें, dating app मे मिले लड़के का मैरिटल स्टेटस 
Advertisment






  1. अपनी पर्सनल लाइफ (personal life) हमेशा छुपाना







अगर कोई लड़का आपको सच में प्यार करता होगा तो वो चाहेगा कि हर चीज़ को लेकर आप दोनों के बीच लंबी बातें हो। ताकि आप दोनों एक दूसरे को और अच्छे से जान व पहचान पाएँ।
Advertisment




मगर यदि आपके साथ चीज़े इससे उलट है, जैसे - आपका साथी आपसे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात न करता हो। केवल आपकी साइड की ही कहानी पर चर्चा होती हो, तो यकीनन ही जरूर कुछ गड़बड़ है।

Advertisment




  1. कम और आधी-अधूरी (cropped) फोटो को शेयर (share) करना







जब दो लोग एक दूसरे से रिश्ते में जुड़ने का तय करते है, तो वो अपनी हर छोटी-छोटी चीजों से जुड़ी फोटो (photo) को भी एक दूसरे के साथ शेयर करना अच्छा मानते है।

Advertisment


मगर यदि आपका साथी आपको अपनी फ़ोटोज़ भेजने से कतराता है और आपके बार-बार फ़ोटोज़ मांगने पर कोई बेहद क्रॉप (crop) फोटो देता है। जिसमे उसने किसी दूसरे को अपने बेहद करीब से क्रॉप किया हो। साथ ही यह छुपाता भी है कि इस फोटो में साथ मे कौन था। तो समझ जाइए कि आपने गलत इंसान को चुना है।

Advertisment




  1. हमेशा अपनी मर्ज़ी से मिलने का समय तय करना







दो लोगों में प्यार तब माना जाता है, जब दोनों एक दूसरे को सुनने और समझने को राज़ी हो। साथ ही, हर छोटी चीजों पर लिया फ़ैसला दोनों का हो।



मगर यदि आपके साथ परिस्तिथि कुछ अलग है। जैसे – कही बाहर घूमने जाने का समय और दिन, अगर हमेशा लड़का ही तय कर रहा है। और उसको आपके द्वारा तय किया गया समय कभी पसंद न आता हो। तो जरूर आपके साथ चीज़े गलत दिशा की ओर जा रहीं है। और आपके साथ तमाम रिश्तों का वादा करता लड़का आपसे कुछ छुपा रहा है।





  1. बहाना बनाकर, ज्यादा बातें करने से बचना







एक-दूसरे को अपना प्यार मान चुके लोग, कई बहाने ढूंढते है आपस में बात करने के और कई घंटे लंबी बातें करने में बिता देते हैं.



मगर यदि आपका साथी आपसे ज्यादा बातें करने से बचता है, और बात न करने के लिए तमाम बहाने बनाता है। साथ ही आपके फोन करने पर, कभी समय से जवाब नहीं देता। तो ये लक्षण आपको अपना प्यार मानने वाले व्यक्ति के है ही नहीं। और आपको ऐसे व्यक्ति से सावधान रहने की जरूरत है।





  1. पुरानी कहीं बातें भूलना







किसी के साथ प्यार में पड़ना, अपने साथ कई ख्वाबों को समेट लाता है। और एक दूसरे से कई सारे वादे करता है। साथ ही भविष्य को लेकर लंबी-चौड़ी प्लैनिंग (planning) भी। यह हर किसी के साथ होता है, जो एक दूसरे से प्रेम का वादा करते है।



मगर यदि आपका साथी, आपके साथ किए, इन्हीं पुराने वादों को बार-बार भूल जाता है। और भविष्य की प्लैनिंग को कोई महत्व नहीं देता। तो यह आपके लिए चिंता की बात है।





  1. घर का पता न बताना।







आपके बार-बार पूछने पर भी अपने घर का सही पता न बताना, हर बार कोई न कोई बहाना बना देना। और कभी भी अपने परिवार से न मिलाना। अगर आपके साथ, ऐसी स्थिति है तो आपको बेहद ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ऐसा होना नॉर्मल नहीं है। डेटिंग ऐप सावधानी 
डेटिंग रिलेशनशिप
Advertisment