New Update
Forbes India की रिपोर्ट के अनुसार, Levi’s पिछले दो वर्षों में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहा है। 25 साल पहले भारत में जो ब्रांड आया था, वह अब दीपिका के भरोसे महिलाओं के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाना चाहता है।
भारत देश से इस ब्रांड का चेहरा बनने वालीं दीपिका पहली महिला सेलिब्रिटी हैं :
भारत देश से इस ब्रांड का चेहरा बनने वालीं दीपिका पहली महिला सेलिब्रिटी हैं। Levi के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनने पर, दीपिका पादुकोण ने कहा, "मैं दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक के साथ जुड़ने पर बिल्कुल सम्मानित और प्रसन्न महसूस कर रही हूँ।"
बता दें कि देश में 25 साल से होने के बावजूद , इस ब्रांड पर कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन का बहुत प्रभाव पड़ा है। भारत में इस ब्रांड में बहुत गिरावट हुई है। अब ब्रांड अपने विकास पर काम कर रहा है। इस ब्रांड से जुड़ने के बाद दीपिका ने अपनी तस्वीर भी शेयर की है। Levi’s ने भी दीपिका को इस ब्रांड से जोड़ने के बाद अभिनेत्री के लिए खास पोस्ट भी शेयर किया है।
इमेज क्रेडिट्स: Samakshiya.com
(दीपिका पादुकोण Levi’s Ambassador)