Advertisment

दीपिका पादुकोण बनी Levi’s की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर

author-image
Swati Bundela
New Update
दीपिका पादुकोण Levi’s Ambassador : दीपिका पादुकोण बनी Levi’s की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर। दीपिका अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। अमेरिकी डेनिम ब्रांड Levi’s ने हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है। साउथ एशिया और मिडल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका के brand managing director संजीव मोहंती ने कहा, "दीपिका एक स्टाइल आइकॉन हैं और कई फीमेल्स उन्हें फॉलो करती हैं। दीपिका के ब्रांड एम्बेसडर होने से वो नई जनरेशन की महिलाओं को अपने ब्रांड की ओर अट्रैक्ट कर सकते हैं।"

Advertisment


Forbes India की रिपोर्ट के अनुसार, Levi’s पिछले दो वर्षों में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहा है। 25 साल पहले भारत में जो ब्रांड आया था, वह अब दीपिका के भरोसे महिलाओं के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाना चाहता है।

Advertisment

भारत देश से इस ब्रांड का चेहरा बनने वालीं दीपिका पहली महिला सेलिब्रिटी हैं :



भारत देश से इस ब्रांड का चेहरा बनने वालीं दीपिका पहली महिला सेलिब्रिटी हैं। Levi के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनने पर, दीपिका पादुकोण ने कहा, "मैं दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक के साथ जुड़ने पर बिल्कुल सम्मानित और प्रसन्न महसूस कर रही हूँ।"

Advertisment


बता दें कि देश में 25 साल से होने के बावजूद , इस ब्रांड पर कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन का बहुत प्रभाव पड़ा है। भारत में इस ब्रांड में बहुत गिरावट हुई है। अब ब्रांड अपने विकास पर काम कर रहा है। इस ब्रांड से जुड़ने के बाद दीपिका ने अपनी तस्वीर भी शेयर की है। Levi’s ने भी दीपिका को इस ब्रांड से जोड़ने के बाद अभिनेत्री के लिए खास पोस्ट भी शेयर किया है।

Advertisment


इमेज क्रेडिट्स: Samakshiya.com



(दीपिका पादुकोण Levi’s Ambassador)
एंटरटेनमेंट दीपिका पादुकोण Levi’s Ambassador
Advertisment