/hindi/media/post_banners/uhRIb1yvFX4ohpjxG0xQ.jpg)
Delhi Rising Temperature - इंडिया में सभी सभी जगह पूरे वर्ल्ड में धीरे धीरे गर्मी एक टेम्परेचर बढ़ता जा रहा है। इस साल की गर्मी से सभी लोग बेहाल हैं घर से बाहर निकलना और काम करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है । वेदर डिपार्टमेंट का कहना है कि इस साल हवा आंधी लेट आने से पंजाब और हरयाणा की फसल पर भी फर्क पड़ेगा।
दिल्ली में मौसम का क्या हाल है ?
दिल्ली में पिछले 3 दिन से खतरनाक हीट वेव चल रही हैं। दिल्ली में फिल्हाल सबसे ज्यादा टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया है बीते 9 सालों में। दिल्ली का टेम्परेचर इस साल 43 डिग्रीज़ पार कर चुका है। इंडिया के मेटेरोलॉजिकल डिपार्टमेंट का कहना है कि इस साल आने वाले एक हफ्ते तो बारिश नहीं आने वाली है। दिल्ली के सफ़रदगंज में सबसे ज्यादा टेम्परेचर रेकॉर्ड किया गया है।
जुलाई के महीने में इस तरीके की गर्मी होना आम बात नहीं है। ऐसे में हमारी फसल और लोगों की हेल्थ दोनों पर बुरा असर पड़ता है। इंडिया में फिल्हाल टेम्परेचर 4.5 आगे चल रहा है अगर ये 6.5 से ऊपर होता है तो इसको सीवियर हेत्वावे केटेगरी में दाल दिया जाएगा।
बढ़ते टेम्परेचर से फसल पर क्या असर पड़ता है ?
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट का कहना है कि इस साल विंड यानि हवा देर से आने से अहमृ फसलों पर भी फर्क पड़ेगा खा कर के राजस्थान, हरयाणा और पंजाब में। इस से हमारे देश के ओवरआल फ़ूड पर भी फर्क दिख सकता है। IMD का कहना है कि हो सकता है इस साल नार्थवेस्ट एरिया में 14 परसेंट ज्यादा बारिश हो जब भी मानसून स्टार्ट होगा तब। दिल्ली में फिल्हाल बारिश की 54 परसेंट कमी चल रही है।
इंडिया में सभी सभी जगह पूरे वर्ल्ड में धीरे धीरे गर्मी एक टेम्परेचर बढ़ता जा रहा है। इस साल की गर्मी से सभी लोग बेहाल हैं घर से बाहर निकलना और काम करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है ।