Advertisment

Dengu Cases Increasing In India: देश में बढ़ रहा है डेंगू का कहर, दिल्ली में चिकनगुनिया और मलेरिया से कई लोग पीड़ित

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

दिल्ली में कई समय से डेंगू के पेशेंट मिलने के बाद अब चिकनगुनिया और मलेरिया का कहर भी बढ़ रहा है। देश में डेंगू के कुल 1.16 लाख केसेस मिले है।

नहीं रुक रहा देश में डेंगू का कहर (Dengu Cases Increasing In India)

कुछ समय से दिल्ली में डेंगू के कई पेशेंट मिल रहे थे जिसके बाद यह चिंता का विषय बन चुका है। अब तक दिल्ली में मलेरिया के 160 और चिकनगुनिया के 81 केसेस मिल चुके हैं। दिल्ली के अस्पताल बुखार और जुखाम के मरीजों से भरे पड़े हैं। मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां बुखार और ज्यादा ठंड के वजह से होती है। इसके बाद अब ठंडी का मौसम शुरू होने के बाद मच्छरों की वजह से डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया के पेशेंट में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है।

देश में डेंगू के करीबन अब तक 1.16 लाख केसेस मिल चुके हैं। जबकि अकेले दिल्ली में ही 1500 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले दिल्ली में डेंगू का कहर 2017 में आ चुका था। कोरोना के महामारी के पेशेंट पूरे देश भर में पाए जा रहे है। इस साल के अक्टूबर में डेंगू के 1000 पेशेंट मिलने के बाद इस हफ्ते 530 ने मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू के वजह से 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दिल्ली में सितंबर भर में 217 पेशेंट मिले हैं।

Advertisment

डेंगू से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी

दिल्ली में डेंगू के पेशेंट मिलने के साथ अब चिकनगुनिया और मलेरिया के पेशंट सामने आ रहे हैं जो कि एक चिंता का कारण है। हर घर में इस चीज की सावधानी बरतना जरूरी है कि घर में ज्यादा मच्छर ना हो और हाइजीन का ध्यान रखा जाए। अगर किसी को ज्यादा जुखाम या फिर बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत अस्पताल में जाकर चेक करवाया। ज्यादा बुखार या जुखाम के कारण लोग इस भ्रम में रहते कि कहीं यह कोरोना के लक्षण तो नहीं इसलिए मन की शांति के लिए चेकअप जरूर करवाएं।


न्यूज़
Advertisment