Dengue On Peak In Delhi: दिल्ली में बढ़ रहें हैं डेंगू के मामले, अधिकतर मरीज यूपी से

author-image
Swati Bundela
New Update


Dengue On Peak In Delhi: साउथ दिल्ली के मुंसीपल कॉरपोरेशन के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में डेंगू के कुल 1006 मामले सामने आए हैं जिसके साथ 154 केस मलेरिया के हैं और 73 केस चिकनगुनिया के है।

Advertisment

बढ़ रहा है दिल्ली में डेंगू का कहर (Dengue On Peak In Delhi)

दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू के कई मरीज पाए जा रहे हैं जिनमें से ज्यादा से ज्यादा मरीज उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं। अस्पतालों के डॉक्टरों ने बताया कि कई नौजवान पेशेंट डेंगू का बुखार और डेंगू के हैमरेज से वाकिफ नहीं है। इन लोगों की जांच करने के बाद पता चल रहा है कि इन लोगों को डेंगू हो चुका है।

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल की सीनियर कंसलटेंट डॉ पूजा खोसला ने बताया कि पेशेंट के आईजीजी लेवल चेक किए जा रहे हैं इसके बाद उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा केसेस दिल्ली के बाहरी इलाकों से आ रहे हैं और केस पेशंट उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं। दिल्ली में डेंगू के 1006 ने मामले सामने आए है जिसके साथ 154 मामले मलेरिया के है और 73 मामले चिकनगुनिया के है।

ठंडियों में होते है डेंगू के ज्यादा लक्षण

डॉक्टर ने डेंगू के बारे में बताते हुए कहा कि डेंगू ठंडी मौसम में आम बात है। डेंगू ठंडी में ज्यादातर दिखाई देता है क्योंकि मच्छरों की मात्रा बढ़ जाती है और वायरस अलावा वायरस ज्यादा तेजी से फैलता हैं। डेंगू चार प्रकार के वायरस से होता है जिनका नाम दिया गया है den 1, den 2, den 3 और den 4। डॉक्टर ने यह भी बताया कि डेंगू का प्रभाव ज्यादातर बारिश का मौसम खत्म होने के बाद ही होता है।

Advertisment




न्यूज़