Advertisment

बच्चे पर फ़ोन चलाने के क्या नुकसान होते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
बच्चे पर फ़ोन के नुकसान - आजकल के बच्चे पूरा दिन फ़ोन में ही घुसे रहते हैं। इस से उनकी न सिर्फ मानसिक ग्रोथ में रुकावट होती हैं बल्कि शारीरिक ग्रोथ में भी रुकावट होती है। ज्यादा समय तक फ़ोन के इस्तेमाल से आँखें भी ख़राब होती हैं और जल्दी चश्मा लग जाता है। इस से उनकी पढाई लिखे पर भी बहुत गन्दा प्रभाव पड़ता है। इसलिए जरुरी है कि बच्चे को सिर्फ जरुरत के हिसाब से ही फ़ोन दें।
Advertisment


1. दिमाग तेज़ नहीं हो पाता है



जब
Advertisment
बच्चा फ़ोन चलाता है तो वो आस पास के माहौल से कट जाता है और सारी ऊर्जा फ़ोन में ही लगा देता है। ऐसा करने से वो और किसी भी काम में मन नहीं लगा पाते हैं ओर वो लोगों से भी अच्छे से जुड़ नहीं पाते है। इस से जिस हिसाब से बच्चे का मानसिक विकास होना चाहिए उस में कमी आजाती है।

2. आँखें ख़राब होना - बच्चे पर फ़ोन के नुकसान

Advertisment


हर इंसान 1 मिनट में 15 से 20 बार पलक झपकाता है और जब हम फ़ोन चलाते हैं तो हम पलक कम झपकाते हैं जिसके कारण आँखों में दर्द ,सूखापन ओर खिचाव होने लगता है। इसके कारण कम उम्र में चश्मा भी लग जाता है।

3. नींद ख़राब होना

Advertisment


जब बच्चे घंटों तक फ़ोन में कार्टून ओर गेम्स खेलते रहते हैं तो फ़ोन से निकलने वाली हानिकारक ब्लू रौशनी से बच्चे की नींद उड़ जाती है। इसके कारण वो रात रात भर जागते हैं ओर बड़ों को भी परेशान कर देते हैं।

4. आदत हो जाना



विशेषज्ञों ने ऐसा कहा है कि छोटे छोटे नवजात बच्चे जब तरह तरह के चित्र और रंग देखते हैं तो वो उस से आकर्षित होते हैं। इसी के कारण बच्चे फ़ोन के लिए इतना रोना चालू कर देते हैं और उसी को देख कर चुप होते हैं। फ़ोन से निकलने वाली आवाज और लाइट बच्चों को फ़ोन की ओर खींचती है।
सेहत
Advertisment