Advertisment

Diwali Cleaning Tips: दीवाली पर घर की सफाई करने की कुछ टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Diwali Cleaning Tips:  दीपावली रोशनी का त्यौहार है और दीवाली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। भारत त्योहारों का देश है, यहां कई प्रकार के त्यौहार पूरे साल मनाए जाते हैं लेकिन दीपावली का त्यौहार बड़ी खुशी और उधम से मनाया जाता है। दीपावली का त्यौहार जैसे जैसे करीब आने वाला होता है लोग अपने घरों की सफाई करते हैं, अपनों को उपहार और मिठाइयां बांटते हैं, घर में माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की नई मूर्तियां लाते हैं, अपने घर को सजाते हैं और नए कपड़े लाते हैं। 

दीवाली के त्यौहार पर लोग सबसे पहले पूरे घर की सफाई की जाती है ताकि माता लक्ष्मी आपके घर पर अपनी कृपा बनाएं रखें। कुछ लोग अक्सर अपने घर की सफाई नौकरों से करवाते हैं लेकिन हमेशा याद रखें कि दीवाली के पर्व पर घर की सफाई खुद करनी चाहिए क्योंकि आपकी मेहनत से माता लक्ष्मी और गणेश भगवान खुश होते हैं। अगर आपको घर की सफाई करने में दिक्कत आती है, तो इन आसान टिप्स को अपनाए। 

इन आसान टिप्स को अपनाए, दीवाली की सफाई के लिए (Diwali Cleaning Tips)

Advertisment


1. कबाड़ निकालें 



Advertisment

सबसे पहले अपने घर से कबाड़ को निकले। उन सब वस्तुओं को घर से निकाल दे जिनका अपने पिछले कुछ वर्षों में उपयोग नहीं किया है। किसी भी प्रकार का कबाड़ जैसे अखबार, लकड़ी, लोहा, प्लास्टिक सब को बेच दें। इससे ना केवल घर से गंदा और फालतू सामान हटेगा, साथ ही घर में और जगह होगी जिसे घर के सभी कोणों की सफाई अच्छे से हो जाएगी। 



2. फर्श और दीवारें साफ करें 

Advertisment


दीवारों पर जाले, गंदे हाथ के निशान, आदि लगा होता है इसलिए दीवारों और फर्श की सफाई बहुत जरूरी होती है। फर्श की सफाई सर्फ और फिनाइल डालकर करनी चाहिए इसे फर्श के सारे कीटाणु ख़तम होते हैं और फर्श चमकता है। दीवारों से दाग धब्बे हटाने के लिए सफाई करने वाला ब्रश का इस्तमाल करें। इसके लिए एक बाल्टी में पानी और साबुन डाल लें और ब्रश की मदद से दीवारों कि सफाई करें। दीवारों और फर्श की सफाई करते समय पंखों की सफाई करनी चाहिए। 



Advertisment

3. स्नानघर और टॉयलेट की सफाई 



स्नानघर की सफाई करने के लिए सबसे पहले आपको टॉयलेट सीट साफ करनी होगी। उसके लिए आप कोई भी टॉयलेट क्लीनर का इस्तमाल कर सकते हैं याद रखें टॉयलेट फ्लश को साफ करना ना भूलें। स्नानघर के फर्श और दीवारें के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तमाल करें। बेकिंग सोडा फर्श से सारी गंदगी और पीलापन हटा देगा। स्नानघर की सफाई करते समय सिंक, वॉश बेसिन, और उनकी नालियां साफ करना ना भूलें। साथ ही स्नानघर में फ्रेशनर भी लगाएं ताकि किसी भी प्रकार की बदबू ना आए। 

Advertisment


4. रसोई की सफाई 



Advertisment

रसोई की सफाई बहुत जरूरी होती है। रसोई की सफाई करने के लिए सबसे पहले रसोई कि अल्मारी यां बॉक्स हो तो उसकी करनी चाहिए। किचन अल्मारी की सफाई सारा समान एक एक करके निकालकर अच्छे से करनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो और अगर कोई कीड़ा लगा हो तो उसका पता लग जाए। रसोई कि चिमनी, एग्जॉस्ट पंखा और स्टोव की सफाई करने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरका इस्तमाल करें। सिरका और बेकिंग सोडा को 10-15 लगे रहने दे और उसके बाद साफ कपडे के साफ कर लें, यह कॉम्बिनेशन सारी गंदगी और चिकनाहट को दूर कर देगा। 



5. कमरों और अल्मारी की सफाई



घर के सभी कमरों कि अच्छे से सफाई करनी चाहिए। सबसे पहले कमरों के पंखे, ट्यूबलाइट, की सफाई पानी में सर्फ डालकर करें। कमरे में मौजूद सभी लकड़ी के समान को साफ करने के लिए थोड़े से पानी में थोड़ा सा सिरका और ऑलिव ऑयल डालकर सफाई करें इसे लकड़ी के समान की चमक बनी रहेगी। अल्मारी की सफाई के लिए उन कपड़ों को दान देना चाहिए जो आपको छोटे हो गए हों यां जिन्हे आप अब नहीं पहनते हैं।



6. छत की सफाई 



घर की सफाई करते समय लोग अक्सर छत की सफाई करना भुल जाते हैं। छत की सफाई अच्छे से करनी चाहिए। छत पर झाड़ू लगाए और अगर अपने छत पर पौधे रखे हैं तो उसके आसपास और उनके गमलों को उठाकर अच्छे से सफाई करें और फिर पानी डालकर भी सफाई करें। छत की ग्रिल को भी अच्छे से साफ करना चाहिए और लाइट्स लगानी चाहिए। 









सोसाइटी
Advertisment