क्या दीया मिर्ज़ा करने वाली हैं 15 फरवरी को शादी ?

author-image
Swati Bundela
New Update


रिपोर्टों के अनुसार अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा की मुंबई के बिज़नेस मैन वैभव रेखी से 15 फरवरी को शादी होने वाली है। हालांकि उन्होंने रेखी के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। दीया मिर्ज़ा ने खुद अपनी शादी की तारीक कन्फर्म भी नहीं की है.





Advertisment

एक रिपोर्ट के अनुसार दीया मिर्ज़ा की ये दूसरी शादी होगी। ऐसा कहा गया है कि उनकी शादी में केवल उनके करीबी रिश्तेदार और कपल के दोस्त ही उपस्थित होंगे.





पिछले साल ही दोनों के अफेयर कि चर्चा होनी शुरू हो गयी थी लेकिन दिया ने कभी उन अफवाहों के बारे में कुछ नहीं कहा। रिपोर्ट्स के अनुसार रेखी मुंबई के बांद्रा पाली हिल एरिया में रहते हैं.





दीया मिर्ज़ा की पहली शादी





मिर्ज़ा कि शादी पहले फिल्म प्रोडयूसर साहिल संघा से हुई थी और कपल २०१९ में पांच साल की शादी के बाद अलग हो गया। एक जॉइंट स्टेटमेंट देते हुए दोनों ने कहा कि वो अभी भी दोस्त हैं और दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। उन्होंने कहा कि उनके रास्ते अलग अलग थे लेकिन वो इस बात के लिए शुक्रगुज़ार हैं कि उनका एक इतना स्ट्रांग बांड है.





Advertisment

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ अपने स्प्लिट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि कोई भी बड़ा लाइफ चेंज मुश्किलों से भरा होता है लेकिन उन्हें अपने काम से ख़ुशी मिलती है । उन्होंने कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि जिस तरह का काम वो करती हैं उससे उनको अपने दर्द से डील करने कि शक्ति मिलती है। वो निरन्तर अपनी आवाज़ ढूंढना चाहती हैं और दूसरों को और खुद को एम्पॉवर करना चाहती हैं.





दीया मिर्ज़ा का काम





दीया मिर्ज़ा ने रहना है तेरे दिल में , तेह्ज़ाब , कोई मेरे दिल में है और लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी लास्ट फिल्म थप्पड़ थी। उन्होंने काफिर नाम कि वेब सीरीज में भी काम किया है और माइंड द मल्होत्रास नाम की वेब सीरीज को प्रोडूस किया है.


एंटरटेनमेंट दीया मिर्ज़ा की शादी