Advertisment

क्या कोरोना वायरस आपके पीरियड्स को एफेक्ट कर सकता है ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. कोरोना का स्ट्रेस पीरियड्स के लिए हानिकारक है


कोरोना के कारण लोगों में तनाव बहुत बढ़ गया है। इसे लोग पान्डेमिक स्ट्रेस भी बुला रहे हैं। इस स्ट्रेस के कारण कई महिलाओं के मेंस्ट्रुअल साइकिल में में बदलाव देखा गया है। स्ट्रेस के कारण ना सिर्फ पीरियड्स डिले हो रहे हैं बल्कि इसका असर आपके पीरियड लेंथ, ब्लीडिंग पैटर्न और प्रेमेंस्ट्रुअल सिम्पटम्स (PMS) पर भी देखा गया है।
Advertisment

2. वर्क फ्रॉम होम से भी प्रभावित हो रहा है पीरियड्स


कोरोना के कारण वर्क फ्रॉम होम लाइफस्टाइल को बहुत प्रमोट किया गया है। एक शोध के अनुसार महिलाओं का वर्कलोड घर और करियर दोनों ही एरिया में इस वर्क फ्रॉम होम के कारण बढ़ गया है। इस वजह से लोगों के स्लीपिंग और ईटिंग पैटर्न में बहुत बदलाव देखने को मिला है। जो महिलाएं फ्रंटलाइन पर काम कर रही हैं उनके लिए समस्याएं और भी ज़्यादा बढ़ गयी हैं। इस वजह से भी कई महिलाओं ने अपने
Advertisment
पीरियड्स में डिस्टर्बेंस फील किया है।

3. क्या कोरोना इन्फेक्शन आपके पीरियड्स पे असर करता है ?

Advertisment

अगर आप कोरोना पॉजिटिव हो गए है तो आपके मेंस्ट्रुअल साइकिल में इसका असर ज़रूर पड़ेगा। अभी तक इस विषय पर शोध ही चल रहा है की कोरोना इन्फेक्शन आपके पीरियड्स को क्यों डिस्टर्ब करता है। एक सूत्र के मुताबिक कोरोना इन्फेक्शन के बाद आप पहले से भी ज़्यादा स्ट्रेस में चले जाते हैं और इस कारण आपके पीरियड्स में बदलाव देखा जाता है। कोरोना के लक्षण भी आपके पीरियड्स को एफेक्ट करते है। एक सर्वे में ये बात भी सामने आयी है की लगभग 20 प्रतिशत महिलाओं ने कोरोना से रिकवरी के बाद अपनी ब्लीडिंग में कमी महसूस की है।

4. कैसे जान सकते है की कोरोना आपके पीरियड्स को एफेक्ट कर सकता है ?

Advertisment

अपने पीरियड्स की लेंथ, वॉल्यूम को आप किसी पीरियड ट्रैकर में ट्रैक कर सकते है। आपको कोशिश ये भी करनी चाहिए की आप कम से कम स्ट्रेस ले और अपने लाइफस्टाइल में ज़्यादा बदलाव ना करे। अगर आपके पीरियड ट्रैकर में किसी तरह का डिस्टर्बेंस देखा जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।

तो इस तरह कोरोना वायरस पीरियड्स को एफेक्ट कर रहा है।
सेहत
Advertisment