Advertisment

क्या आपके बॉयफ़्रेंड डॉमिनेटिंग है? 5 Signs से जानिए

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
स्वतंत्रता हर रिश्ते की नींव है। कुछ लड़के अपनी गर्लफ़्रेंड्स के विषय में बहुत ज़्यादा पोस्सैसिव हो जाते हैं और उनके जीवन के हर पहलू को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। भले ही आप अपने साथी से प्यार करती हैं, लेकिन आप ये नहीं चाहेंगी कि वो आपकी लाइफ कंट्रोल करने लगें इसलिए अगर आपका बॉयफ़्रेंड डॉमिनेटिंग है तो उससे बात करके सॉल्यूशन निकालें या अलग हो जाएँ। dominating boyfriend ke signs

Advertisment

जानिए डॉमिनेटिंग बॉयफ़्रेंड के 5 signs (dominating boyfriend ke signs)



1. वो आपको मैनिपुलेट करते हैं।

Advertisment


आप जब भी कोई फैसला लेती हैं वो आपके मन में शंका पैदा कर देते हैं और जब आप कंविन्स हो जाती हैं कि आपके फै़सले में कोई समस्या है तो वो मसीहे की तरह समाधान लेकर आ जाते हैं। ये हर जगह अप्लाई होता है। वो आपको बताते हैं कि आपको किन लोगों से दोस्ती रखनी चाहिए, आपको कैसा दिखना चाहिए, यहाँ तक कि आपके लाइफ और करिअर गोल्स को भी मैनिपुलेट करने की कोशिश करते हैं।

2. वो हमेशा आपको ब्लेम करते हैं।

Advertisment


जब बॉयफ़्रेंड डॉमिनेटिंग होते है तो आप जो भी करती हैं वो उन्हें अच्छा नहीं लगता है। वो हमेशा आपको अपनी नाराज़गी और दुख का कारण मानते हैं। कई बार आपको महसूस होता है कि उन्होंने अपनी गलतियों का दोष भी आप पर डाल दिया है क्योंकि वो अपनी गलती कभी एक्सेप्ट नहीं कर सकते। लड़ाई झगड़ा हो जाने पर आप पाएंगी कि आप ही माफ़ी माँग रही हैं, वो नहीं।

3. वो ब्रेकअप की धमकी देते रहते हैं।

Advertisment


आपके बॉयफ़्रेंड आप पर हावी होने के लिए बात-बात पर आपसे ब्रेकअप कर लेने की धमकी देते हैं ताकि आप उनके अनुसार चलें। वो आपके प्यार का फ़ायदा उठाते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि आप आसानी से अपने रिश्ते को टूटने नहीं देंगी। ऐसे इंसान के साथ रिश्ता खत्म हो जाना ही अच्छा है वरना कुछ समय बाद आप अपनी एहमियत खो देंगी और ख़ुद को फंसा हुआ पाएंगी।

4. वो आपको लेकर इन्सेक्योर हैं।

Advertisment


डॉमिनेटिंग बॉयफ़्रेंड का एक साइन ये भी कि वो आपको लेकर काफ़ी इंसेक्योर रहते हैं। उन्हें आपके प्यार पर विश्वास नहीं होता इसलिए आपको बार-बार उन्हें अपने प्यार का यकीन दिलाना पड़ता है। वो आप पर शक करते हैं और चाहते हैं कि आपके एक भी मेल फ्रेंड्स ना हों।

5. वो आपको स्पेस नहीं देते।

Advertisment


अगर आपके बॉयफ़्रेंड डॉमिनेटिंग हैं तो वो आपको कभी भी पर्सनल स्पेस नहीं देते होंगे। वह आपको ऐसा महसूस कराते हैं कि सिर्फ़ वो ही आपको ख़ुश रख सकते हैं और आप खुद का ध्यान रखने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। वो चाहते हैं कि आप हर समय केवल उनके साथ रहें, उनके बारे में सोचें और उनसे बिल्कुल भी प्राइवेसी न रखें। वो चाहते हैं कि आपके जीवन में उनसे ज़रूरी कुछ भी ना हो।



ये थे dominating boyfriend ke signs

पढ़िये: क्या आप बॉयफ्रेंड के साथ काफी समय बिताती हैं? ये हैं इसके नुकसान

रिलेशनशिप डॉमिनटिंग बॉयफ़्रेंड के 5 signs
Advertisment