New Update
जानिए डॉमिनेटिंग बॉयफ़्रेंड के 5 signs (dominating boyfriend ke signs)
1. वो आपको मैनिपुलेट करते हैं।
आप जब भी कोई फैसला लेती हैं वो आपके मन में शंका पैदा कर देते हैं और जब आप कंविन्स हो जाती हैं कि आपके फै़सले में कोई समस्या है तो वो मसीहे की तरह समाधान लेकर आ जाते हैं। ये हर जगह अप्लाई होता है। वो आपको बताते हैं कि आपको किन लोगों से दोस्ती रखनी चाहिए, आपको कैसा दिखना चाहिए, यहाँ तक कि आपके लाइफ और करिअर गोल्स को भी मैनिपुलेट करने की कोशिश करते हैं।
2. वो हमेशा आपको ब्लेम करते हैं।
जब बॉयफ़्रेंड डॉमिनेटिंग होते है तो आप जो भी करती हैं वो उन्हें अच्छा नहीं लगता है। वो हमेशा आपको अपनी नाराज़गी और दुख का कारण मानते हैं। कई बार आपको महसूस होता है कि उन्होंने अपनी गलतियों का दोष भी आप पर डाल दिया है क्योंकि वो अपनी गलती कभी एक्सेप्ट नहीं कर सकते। लड़ाई झगड़ा हो जाने पर आप पाएंगी कि आप ही माफ़ी माँग रही हैं, वो नहीं।
3. वो ब्रेकअप की धमकी देते रहते हैं।
आपके बॉयफ़्रेंड आप पर हावी होने के लिए बात-बात पर आपसे ब्रेकअप कर लेने की धमकी देते हैं ताकि आप उनके अनुसार चलें। वो आपके प्यार का फ़ायदा उठाते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि आप आसानी से अपने रिश्ते को टूटने नहीं देंगी। ऐसे इंसान के साथ रिश्ता खत्म हो जाना ही अच्छा है वरना कुछ समय बाद आप अपनी एहमियत खो देंगी और ख़ुद को फंसा हुआ पाएंगी।
4. वो आपको लेकर इन्सेक्योर हैं।
डॉमिनेटिंग बॉयफ़्रेंड का एक साइन ये भी कि वो आपको लेकर काफ़ी इंसेक्योर रहते हैं। उन्हें आपके प्यार पर विश्वास नहीं होता इसलिए आपको बार-बार उन्हें अपने प्यार का यकीन दिलाना पड़ता है। वो आप पर शक करते हैं और चाहते हैं कि आपके एक भी मेल फ्रेंड्स ना हों।
5. वो आपको स्पेस नहीं देते।
अगर आपके बॉयफ़्रेंड डॉमिनेटिंग हैं तो वो आपको कभी भी पर्सनल स्पेस नहीं देते होंगे। वह आपको ऐसा महसूस कराते हैं कि सिर्फ़ वो ही आपको ख़ुश रख सकते हैं और आप खुद का ध्यान रखने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। वो चाहते हैं कि आप हर समय केवल उनके साथ रहें, उनके बारे में सोचें और उनसे बिल्कुल भी प्राइवेसी न रखें। वो चाहते हैं कि आपके जीवन में उनसे ज़रूरी कुछ भी ना हो।
ये थे dominating boyfriend ke signs