Advertisment

क्या आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहती हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
बच्चों से लेकर बूढ़े लोगों तक, आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल तो हर कोई करता है। फिर चाहे बड़े से बड़े शहर हों, या छोटे से छोटे गांव के कस्बे, आजकल आपको हर किसी के फोन में इंटरनेट मिलेगा ही। जहां ज्यादातर लोग इंटरनेट सोशल मीडिया चलाने के लिए यूज करते हैं, ऑनलाइन सामान खरीदते हैं, देखा जाए तो इसके और भी इस्तेमाल हो सकते है।

Advertisment


यही नहीं, इससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं! आपने बिल्कुल सही पढा। ऐसी काफी जॉब्स है जो आप इंटरनेट से कर सकते हैं। यह सिर्फ कहने की बात नहीं है, लोग इस तरह की जॉब कर भी रहे हैं। जानना चाहते हैं कौन-सी है वह जॉब? आईए बताते हैं internet se paise kaise kamaye

1. कंटेंट राइटिंग

Advertisment


अगर आपको लिखने का शौक है यह आप अपने विचार तो सर तक पहुंचाने के लिए लिखने का तरीका इस्तेमाल करती है तो आपके लिए सबसे अच्छी जॉब है कंटेंट राइटिंग की इसमें बस आपको किसी एक विषय पर अपने हिसाब से कंटेंट लिखना होता है आप चाहे तो खुद का ब्लॉग बना सकती हैं तो किसी कंपनी के लिए कंटेंट राइटर का काम भी कर सकती है

2. ई टूटरिंग

Advertisment


आजकल सारे बच्चे ट्यूशन तो लगाते ही हैं अगर आपको लगता है कि आप पढ़ाई में और पढ़ाने में अच्छी है तो बस आप चाहे तो खुद की ट्यूशन क्लास भी शुरू कर सकती है. वैसे काफी कंपनियां है जो ऑनलाइन पढ़ाने के लिए टीचरों को हायर करती हैं अब वो करना कुछ नहीं है वीडियो लेक्चर से बच्चे को पढ़ाना है

3. ग्राफिक डिजाइनिंग

Advertisment


अगर डिजाइंस देखकर आपको एक्साइटमेंट होती है तो ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कराने के लिए आजकल काफी इंस्टिट्यूट खुले हैं और काफी ऑनलाइन वेबसाइट भी है जो जो ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करवाती है।

4. डाटा एंट्री ऑपरेटर

Advertisment


इसमें आपको एक कंपनी का डाटा दिया जाएगा जो कि आपको एक्सल शीट्स पर लगाना होता है और कंपनी में भेजना होता है। कुछ समय पहले भारत सरकार ने भी एक ऐसा ही कार्यक्रम शुरू किया था जिसमें लोग भारत सरकार के डाटा को ढंग से लगाकर भेजने पर पैसे कमा सकते थे।

5. सोशल मीडिया असिस्टेंट

Advertisment


आप कंपनी की सोशल मीडिया प्रोफाइल हैंडल करते हैं और जनता में कंपनी की प्रोफाइल किस तरह मार्केट की जा रही है यह आपके हाथ में होता है।



अब तो आप जान ही चुके हैं internet se paise kaise kamaye

पढ़िए : 5 कारण जिनकी वजह से महिलाओं को वित्तीय रूप से स्वतंत्र होने की आवश्यकता है

मनी और इन्वेस्टिंग
Advertisment