बच्चों का जंक फ़ूड खाना कैसे कम करें ?

author-image
Swati Bundela
New Update
आदत डाल लें। बड़े तो इसे खाने की आदत से आराम से बच जाते है लेकिन बच्चों को जंक फ़ूड खाने की आदत को छुड़वाना किसी जंग से कम नहीं है।
Advertisment


हम कुछ छोटे छोटे बातो का धयान रख कर बच्चों की जंक फ़ूड खाने की आदत को कम कर सकते हैं जैसे कि बच्चों को जंक फ़ूड से होने वाले नुकसान के बारे में बता कर और उन्हें हैल्थी फ़ूड खाने की आदत डालकर।
Advertisment

1) बच्चों को जंक फ़ूड से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं


आज के समय के बच्चे काफी इंटेलीजेंट व होशियार होते हैं अगर आप उन्हें कोई बात अच्छे से और सही तरीके से समझायेंगे तो वो जल्दी अपनी उन जंक फ़ूड खाने की बुरी आदतों को छोड़ कर , हैल्थी फ़ूड खाने की आदत डाल लेंगे। बच्चों को अगर बिना कुछ समझाये अगर आप पाबंदी लगा देंगे तो इससे हो सकता है कि वह आप से छुप-छुपकर जंक फ़ूड खाएं। इससे आपकी परेशानी कम होने की जगह और बड़ जाएगी।
Advertisment

2) आप भी कभी बच्चों के सामने जंक फ़ूड न खाएं


बच्चे अधिकतर चीज़ें बड़ो को देख कर ही सीखते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान दें कि आप कभी बच्चों के सामने ज्यादा जंक ना खाएं। जब बच्चे आपको हैल्थी फ़ूड खाते हुए देखेंगे तो वे खुद भी उस आदत को अपनाएंगे ।
Advertisment

3) बच्चो को फ्रूट्स खाने की आदत डालें


हमे ही नहीं बच्चों को भी छोटी छोटी भूख बहुत लगती है और इसे मिटाने के लिए हम भी जंक फ़ूड का सहारा लेते है जो कि बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है। हमे इन छोटी छोटी भूखों को मिटाने के लिए फ्रूट्स का सहारा लेना चाहिए और बच्चों को डेली फ्रूट्स खाने की आदत डालना चाहिए जिससे से उनकी छोटी छोटी भूख भी ख़त्म होगी और उन्हें भरपूर पोषण भी मिलेगा।
Advertisment


कभी सभी थोड़ा बहुत जंक फ़ूड खाना कोई गलत बात नहीं है लेकिन इसे खाने की आदत लग जाना एक बहुत बड़ी परेशानी है जो कि सदमे के साथ बढ़ती ही जाती है।
सेहत