Advertisment

Effects of Stress: जानिए स्ट्रेस से जुड़े हुए 5 बड़े नुकसान।

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति इस से जूझ रहा है। स्ट्रेस ना केवल शारीरक बल्कि ये एक मानसिक परेशानी है। ये कही कारणों कि वजह से हो सकता है जैसे कि हर वक्त गुस्से में रहना, हर चोटी चीज की चिंता करना, अत्यधिक सोचना आदि।

इसलिए जानिए स्ट्रेस से होने वाले 5 बड़े नुक्सान -

Advertisment

डिप्रैशन


जब स्ट्रेस हद से ज्यादा बढ़ जाता है तब ये डिप्रैशन में बदल जाता है। डिप्रैशन एक ऐसी स्तिथि है जिसमें व्यक्ति अक्सर चीजों को भूलने लगता है, हर वक्त दुखी रहता है, यदि लेकिन जब डिप्रैशन हद से ज्यादा बढ़ जाता है तब व्यक्ति अपने आप को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
Advertisment

सर दर्द


स्ट्रेस के करुण सिर में दर्द रहना सामान्य है। बार बार सिर में
Advertisment
दर्द होने से आदमी चिडचिड़ा होने लगता है, हर वक्त बस एक संत कमरे में बैठे रहने का मनन करता है, चोटी सी चोटी आवाज़ से गुस्सा हो जाता है।

हार्ट डिजीज

Advertisment

लंबे समय के लिए स्ट्रेस का होना ब्लड कोलेस्ट्रॉल, ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, या खून का दिल की नसों तक ना पहुंचना, इन बीमारियों को बढ़ा सकता है और ये सब बीमारियों हार्ट डिजिज का करुण है।

भूख ना लगना

Advertisment

तनाव के कारण व्यक्ति अक्सर खाने पीने के बरें में सोचता ही नहीं है। जिसके करुण खाने के साइकिल में परिवर्तन आ सकता है जिसके कारण व्यक्ति को भूख ही नहीं लगती जिससे डाइजेसटिव प्रॉब्लम और वेट लॉस भी हो सकती है।

हार्मोन्स की समस्या

Advertisment

जब बॉडी में स्ट्रेस हार्मोन्स बहुत जदली रिलीज होने लगते है तब होरोमोन इंबैलेंस की समस्या होने लगती है। इससे महिलाओं में इर्रेगुलर मेंस्ट्रुअल साइकिल एंड इनफर्टिलिटी की परेशानी बढ़ सकती है।

स्ट्रेस से लड़ने के लिए, अपने आप को सेहतमंद रखें। अच्छा खाए, अच्छा सोचें, याेगा करें और अच्छी बातो पर ध्यान दें और हर नेगेटिव चीज से अपने आप को दूर रखे।
सेहत
Advertisment