New Update
इमोशनली हेल्दी रिलेशनशिप के 5 साइन्स
1.आप assertive होकर अपनी बाते कह पाते हैं।
यदि आपका रिलेशनशिप इमोशनली हेल्दी है तो आपको अपने पार्टनर से कम्युनिकेट करने में दिक्कत नहीं आ सकती। आपको अपनी ज़रूरतें बताने में शर्म महसूस नहीं होगी। आप पैसिव कनवर्सेशन के शिकार नहीं होंगे। बिना बोले पार्टनर से आपकी नीड्स को समझने की एक्सपेक्टेशन करने की बजाय आप सामने से जाकर उनसे खुल कर बात कर सकेंगे।
2. आप एक दूसरे को मोरल सपोर्ट देते हैं।
आप हर मुश्किल घड़ी में एक दूसरे को मोरल सपोर्ट देते हैं, बुरे से बुरे वक़्त में साथ खड़े रहते हैं और एक दूसरे को बेहतर बनने के लिए एनकरेज करते हैं। आप समझते हैं कि आपके पार्टनर को कौन सी बात दुख पहुँचा सकती है और ऐसी बातें अवॉइड करते हैं। आप और आपके पार्टनर साथ होने पर इमोशनली फुल्फिलड महसूस करते हैं और कहीं और जाने की ज़रूरत महसूस नहीं करते।
3. कपल्स के बीच पॉजिटिविटी रहती है।
आप दोनों के बीच कभी कोई अनबन भी हो जाए तो आप उसे मन में रख के आपसी रिश्ते में निगेटिविटी नहीं आने देते। आपकी लड़ाइयों में अलग होने का डर नहीं होता क्योंकि आप इमोशनाली मैच्योर हैं। आप दोनों के बीच हमेशा पॉज़िटिव एनर्जी बनी रहती है।
4. आप साथ में हँसते और खेलते हैं।
आप हमेशा प्यार की बातें ही नहीं करते, एक दूसरे के साथ घूमते-फ़िरते, खेलते हँसते भी हैं। आप खेल से लेकर राजनीति तक हर विषय पर विचार रखते हैं और आपस में वाद-विवाद करते हैं और एक दूसरे को हँसाते रहते हैं। आप दोनों को साथ में बोरियत नहीं होती, हमेशा कुछ न कुछ होता है करने के लिए और कभी माहौल गर्म हो जाए तो आप विषय बदलना भी जानते हैं।
5. आप साथ होते हुए भी पर्सनल ग्रोथ पर फोकस करते हैं।
इमोशनली हेल्दी कपल्स साथ होते हुए लगातार बेहतर बनने की कोशिश में भी लगे रहते हैं यानि कि एक दूसरे को समय देने के साथ ख़ुद को भी समय देते हैं और इन दोनों चीजों में बैलेंस बना कर रखते हैं। पर्सनल ग्रोथ होने पर रिलेशनशिप में इंप्रूवमेंट आना स्वभाविक है।
पढ़िए : वो 5 बातें जो आपको अपने बॉयफ़्रेंड से नहीं कहनी चाहिए