Advertisment

"खुशियों को नज़रअंदाज़ ना करें" जिंदगी के हर पल को खुल के जिएं 

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Enjoy Every Moment Of Your Life: भगवान ने हमें इतना कीमती जीवन दिया है और हम अक्सर इसे खुल कर नहीं जीते। एक कहावत है जिंदगी चाहें छोटी हो लेकिन यादगार होनी चाहिए। हम सब के जीवन में उतार चढाव आते हैं इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं की हम जिंदगी से हार मन जाएं। अगर जिंदगी आपको बुरा समय और दिक्कतें देती है तो याद रखिए की अंधेरे के बाद उजला आता है। लेकिन उस बुरे और मुश्किल के समय में हमें बस उम्मीद, होंसला और अपनो का साथ कभी नहीं छोड़ना। 

खुशियों को नज़रअंदाज़ ना करें

हम अक्सर खुद को साबित करने की रेस में अपनी खुशियों को नज़रअंदाज़ करने लगते हैं। आपको उन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना शुरू करना होगा, जिन्हें आप नज़रअंदाज़ कर रहे । उन चीजों पर ध्यान देना शुरू करें जो आपको खुशी देती हैं। हर साल नजाने कितने त्योहार, जन्मदिन, आते हैं ताकि हम अपनी सारी थकान और परेशानियों को भूल कर उन प्यारे लम्हों को अपने परिवार के साथ गुजार सकें क्योंकि जिंदगी बहुत छोटी है और इसके अगले क्षण क्या होगा किसी को नहीं पता तो क्यों ना इसे हस्ते खेलते हुए गुजारा जाए। हर उस छोटी छोटी खुशियों को बांटे और शुक्रगुजार करें की हमें इस पल का आनंद लें सकें।

Advertisment

पछतावे के साथ ना जिएं 

हम सभी असफलताओं का सामना करते हैं। हम सभी गलतियाँ करते हैं क्योंकि उन गलतियों से ही हमें सिख मिलती हैं। यह मेरे साथ, आपके साथ, सबके साथ होने वाला है, लेकिन जब हम उन गलतियों से सीखना शुरू करते हैं, तो आप एक बेहतर इंसान बन जाते हैं। लेकिन जब आप पिछली असफलता और गलतियों  को लेकर बैठ जाएं और भविष्य में उन पर अफसोस करते रहें तो ये आपके दिमाग पर असर करेगा। गलतियाँ आपकी क्षमता और टैलेंट नहीं बताएंगी लेकिन उसके बाद आप जो करेंगे वह आपको और आपकी क्षमता को दर्शायेगा। इसलिए हर एक पल को चाहे वो सुख हो या दुख उस चेहरे पर एक मुस्कान और मन में एक सकारात्मक सोच के साथ हैंडल करना चाहिए।

वो काम करें जिसे आपको खुशी मिले 

जिंदगी की भागदौड़ में, पैसा कमाने की जल्दी में हम अक्सर वो कम करते हैं जो हमारी जरूरतों को पूरा करता है। हम भुल जाते हैं कि जिस काम से आपको खुशी मिलती है जो आपको आपकी असली पेहचान और टैलेंट के बारे में बताता है हमें वहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो बहुत सी चीजें अलग तरह से समाप्त हो सकती हैं। लेकिन अगर आप उस अवसर को चूक जाते हैं, तो आप जीवन भर पछताएंगे। जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए वो करें जिसे आपको खुशी मिले। 



सोसाइटी
Advertisment