New Update
1. मसाज करें
आइब्रो के बाल बढाने के लिए कोशिश करें की आप अपने आँखों के आस पास और माथे पर मसाज करें इस से ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ेगा और बाल उगने में आसानी होगी।
2. आंवला से बड़ी हेयर ग्रोथ
आंवला बाल उगाने मे बहुत असरदार माना गया हैं और इसलिए ही इसको मिलाकर बाजार में भी कई प्रोडक्ट्स बनते हैं। जैसे की शेम्पू तेल और साबुन।
3. वेसलीन लगाएं
वेसलीन एक ऐसा ट्रिक हैं जिसे शुरुवात मे कुछ लोगो ने इस्तेमाल करके देखा और उन्हें बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिले। वेसलीन मे ग्लिसरीन होती हैं जिस से स्किन को नमी मिलती हैं और वो सॉफ्ट होती हैं। रात को सोते वक़्त लिप्स के साथ साथ आइब्रो पर भी वेसलीन लगाएं और फायदे देखें।
4. एलोवेरा जेल
इसके लिए आप घर का एलोवेरा या फिर बाजार से खरीद कर एलोवेरा ला सकतें हैं। इसको एक कटोरी में निकालें और फिर ऊँगली की मदद से एएब्रो पर अच्छे से रगड़ कर मालिश करलें। इसको आप अगर चाहे तो सोते वक़्त लगा सकतें और रात भर लगाकर भी सो सकतें हैं।
5. प्याज लगाएं
इसके लिए आप एक प्याज को छीलकर अच्छे से किसलें। किसने के बाद इसको छान कर इसका जूस एक कटोरी में निकाल लें। इस जूस में एक नीबू मिलाएं और फिर उँगलियों की मदद से आइब्रो पर लगालें। आप ने सुना ही होगा की प्याज बाल उगाने के लिए कितनी फायदे मंद होती है और इसमें नीबू के मिलने से ये दोगुना फायदा करेगा और नए बाल आजाएगें। इसको लगाने के बाद पांच मिनट तक मसाज करें और एक घंटे बाद धोलें।