Advertisment

पांच तरीके आइब्रो के बाल बढाने के

author-image
Swati Bundela
New Update

आइब्रो हमारे फेस का एक जरुरी हिस्सा होता है। हमारी आइब्रो की वजह से पूरे चेहरे पर फर्क पढता है। अगर हमारी आइब्रो अच्छे से बनी ना हो तो हमारा पूरा चेहरा साफ़ नहीं दिखता है ऐसे ही अगर किसी कारण आपके आइब्रो के बाल कम हैं तो आइब्रो के बाल बढाने के लिए करें ये घरेलु उपचार और पाएं घनी और बड़ी आइब्रो ।

Advertisment

 

1. प्याज और नीबू

इसके लिए आप एक प्याज को छीलकर अच्छे से किसलें। किसने के बाद इसको छान कर इसका जूस एक कटोरी में निकाल लें। इस जूस में एक नीबू मिलाएं और फिर उँगलियों की मदद से आइब्रो पर लगालें। आप ने सुना ही होगा की प्याज बाल उगाने के लिए कितनी फायदे मंद होती है और इसमें नीबू के मिलने से ये दोगुना फायदा करेगा और नए बाल आजाएगें। इसको लगाने के बाद पांच मिनट तक मसाज करें और एक घंटे बाद धोलें। इस प्याज़ और नीबू के रस को दिन में एक बार लगाएं और 15 दिन तक लगातार लगाएं। इसका असर आपको दिख जायेगा।

Advertisment





2. आइब्रो के बाल बढाने के लिए एलोवेरा जेल



इसके लिए आप घर का एलोवेरा या फिर बाजार से खरीद कर एलोवेरा ला सकतें हैं। इसको एक कटोरी में निकालें और फिर ऊँगली की मदद से एएब्रो पर अच्छे से रगड़ कर मालिश करलें। इसको आप अगर चाहे तो सोते वक़्त लगा सकतें और रात भर लगाकर भी सो सकतें हैं।। या फिर आप इसको दिन मे कभी भी आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर धोले।

 

Advertisment

3.आइब्रो के बाल बढाने के लिए वेसिलीन



वेसिलीन एक ऐसा ट्रिक हैं जिसे शुरुवात मे कुछ लोगो ने इस्तेमाल करके देखा और उन्हें बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिले। वेसिलीन मे ग्लिसरीन होती हैं जिस से स्किन को नमी मिलती हैं और वो सॉफ्ट होती हैं। रातको सोते वक़्त लिप्स के साथ साथ आइब्रो पर भी वेसिलीन लगाएं और फायदे देखें

 

Advertisment

4. आंवला खाएं 

जरुरी नहीं होता की हर बार आप कुछ लगाएं तभी आपको मदद मिलेगी कभी कभी अंदरूनी क़मियों की वजह से भी बाल झड़ सकतें हैं। आंवला बाल उगाने मे बहुत असरदार माना गया हैं और इसलिए ही इसको मिलकर बाजार में भी कई प्रोडक्ट्स बनते हैं। जैसे की शेम्पू तेल और साबुन।

5. मसाज करें

Advertisment



आइब्रो के बाल बढाने के लिए कोशिश करें की आप अपने आँखों के आस पास और माथे पर मसाज करें इस से ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ेगा और बाल उगने में आसानी होगी।







सेहत
Advertisment