Farhan Akhtar Shibani Dandekar Love Story: क्या है फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की लव स्टोरी? कैसे मिले प्यार हुआ और अब शादी कर रहे हैं

author-image
Swati Bundela
New Update


फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं है। यह दोनों शादी कर रहे हैं वो भी इसी महीने। रिपोर्ट्स के हिसाब से यह रजिस्टर्ड शादी करने वाले हैं 21 फरवरी को और उसके बाद यह एक सेलिब्रेशन करेंगे। इस सेलिब्रेशन में घर के क्लोज दोस्त ही मौजूद होंगे। सेलिब्रेशन जावेद अख्तर और शबाना आज़मी की एक प्रॉपर्टी पर होने वाला है।

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Love Story

Advertisment

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक दूसरे को तीन साल से ज्यादा से डेट कर रहे हैं। फ़िलहाल यह अपनी शादी की तैयारियों में बहुत व्यस्त हैं। हाला में ही इन्होंने एक धमाकेदार बेचलेरोट पार्टी भी की थी जो कि इनके दोस्तों ने दी थी। अभी यह कपल खुलकर मीडिया के सामने नहीं आये हैं और सब कुछ छुपा छुपा कर हो रहा है।

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर पहली बार एक टेलीविज़न शो के दौरान मिले थे। इस शो का नाम है "I Can Do That" इस शो में शिबानी कंटेस्टेंट के तौर पर गयी थीं और फरहान अख्तर होस्ट थे। इस शो में कई और टेलीविज़न एक्टर्स ने भी हिस्सा लिया था जैसे कि गौहर खान, मंदिर बेदी, गुरमीत चौधरी, भर्ती सिंह और VJ बानी।

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Wedding

जैसे कि आपको पता ही है कि बॉलीवुड की शादियों में सेलिब्रिटीज हमेशा सब्यसाची को चुनते हैं चाहे फिर वो प्रियंका चोपड़ा हो, दीपिका पादुकोण हो, कैटरीना कैफ हो या फिर पत्रलेखा हो। इसी तरह शिबानी भी अपनी शादी में सब्यसाची से कपडे डिज़ाइन करवाने वाली हैं। इस बार अब सब्यसाची इनकी वेडिंग ड्रेस में क्या नया लेकर आते हैं यह देखने वाली बात होगी।

Advertisment

फरहान अख्तर की Jee Le Zaraa फिल्म आने वाली है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस फिल्म में तीन बड़ी फीमेल हीरोइन एक साथ हैं आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा। फिल्म के एक्टर्स से आप पता लगा ही सकते हैं कि यह फिल्म आने वाले समय में कितनी शानदार होने वाली है। फरहान अख्तर ने यह फिल्म बनाने का फैसला दिल चाहता है फिल्म के 20 साल पूरे होने पर किया है। “इस बार गर्ल्स कार लेकर बाहर निकली ” इस कैप्शन के साथ फरहान अख्तर ने उनकी नयी फिल्म की घोषणा की।





एंटरटेनमेंट