/hindi/media/post_banners/MxaROBwtYwPtxw4IO62G.jpg)
एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने कल शादी कर ली है और दोनों ने कल शाम को अपनी शादी के फोटोज़ इनके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए थे। इन दोनों की शादी की फोटोज़ तभी से पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हैं और सभी इनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।
सब्यसाची मुखर्जी ने पत्रलेखा के लिए क्या लिखा? Sabyasachi Mukherjee Wedding Note For Patralekha
राजकुमार राव और पत्रलेखा दोनों ने ही अपनी शादी के ड्रेसेस सब्यसाची से डिज़ाइन करवाए थे। पत्रलेखा अपनी शादी के लिए पूरे बंगाली तरीके से तैयार हुई थीं और इन्होंने जो ऊपर से चुन्नी डाली थी उस में बंगाली में ही कुछ लिखा था। सब्यसाची मुखर्जी ने शादी की विशिस दीं और बताया कि इनकी चुन्नी पर बंगाली में लिखा था "आज हम अपना प्यार से भरा हुआ दिल तुम्हारे हवाले करती हूँ।
राजकुमार राव ने पत्रलेखा के साथ शादी की हाँथ में हाँथ पकड़े फोटो पोस्ट की है और बड़ा सा कैप्शन लिखा है। इन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “फाइनली 11 साल की फ्रेंडशिप, प्यार, दोस्ती और रोमांस के बाद हमने शादी कर ली है। आज मैंने उससे शादी की है जो मेरी सब कुछ है। आज तुम्हारे हस्बैंड कहलाने से बड़ी मुझे और कोई ख़ुशी नहीं है। आज हमेशा और उससे आगे के लिए भी।” पत्रलेखा ने बताया कि राजकुमार राव ने पहली बार उन्हें एक एडवर्टाइजमेंट में देखा था जिसके बाद उन्होंने यह फैसला कर लिया था कि उन्हें इसी लड़की से शादी करनी है।
राजकुमार राव ने शादी में क्या पहना था?
इन्होंने अपनी शादी में सब्यसाची की ही ज्वेलरी पहनी थी जो कि 22k गोल्ड से डायमंड, पर्ल और एमरल्ड्स से मिलाकर बनी थी। राजकुमार राव ने शादी में सिल्क की हाथी दांत की सोने चढ़ी हुई जैकेट पहनी थी। इसके अलावा इन्होंने ज्वेलरी भी सब्यसाची की पहनी थी।
सब्यसाची इनके शादी के कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने कई सेलिब्रिटीज जैसे प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और विद्या बालन की शादी की ड्रेस डिज़ाइन की है।