Advertisment

Sabyasachi Mukherjee Wedding Note For Patralekha: सब्यसाची मुखर्जी ने राजकुमार राव की बीवी पत्रलेखा के लिए बंगाली कविता लिखी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

सब्यसाची मुखर्जी ने पत्रलेखा के लिए क्या लिखा? Sabyasachi Mukherjee Wedding Note For Patralekha


राजकुमार राव और पत्रलेखा दोनों ने ही अपनी शादी के ड्रेसेस सब्यसाची से डिज़ाइन करवाए थे। पत्रलेखा अपनी शादी के लिए पूरे बंगाली तरीके से तैयार हुई थीं और इन्होंने जो ऊपर से चुन्नी डाली थी उस में बंगाली में ही कुछ लिखा था। सब्यसाची मुखर्जी ने शादी की विशिस दीं और बताया कि इनकी चुन्नी पर बंगाली में लिखा था "आज हम अपना प्यार से भरा हुआ दिल तुम्हारे हवाले करती हूँ।
Advertisment

राजकुमार राव ने पत्रलेखा के साथ शादी की हाँथ में हाँथ पकड़े फोटो पोस्ट की है और बड़ा सा कैप्शन लिखा है। इन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “फाइनली 11 साल की फ्रेंडशिप, प्यार, दोस्ती और रोमांस के बाद हमने शादी कर ली है। आज मैंने उससे शादी की है जो मेरी सब कुछ है। आज तुम्हारे हस्बैंड कहलाने से बड़ी मुझे और कोई ख़ुशी नहीं है। आज हमेशा और उससे आगे के लिए भी।” पत्रलेखा ने बताया कि राजकुमार राव ने पहली बार उन्हें एक एडवर्टाइजमेंट में देखा था जिसके बाद उन्होंने यह फैसला कर लिया था कि उन्हें इसी लड़की से शादी करनी है।

राजकुमार राव ने शादी में क्या पहना था?

Advertisment

इन्होंने अपनी शादी में सब्यसाची की ही ज्वेलरी पहनी थी जो कि 22k गोल्ड से डायमंड, पर्ल और एमरल्ड्स से मिलाकर बनी थी। राजकुमार राव ने शादी में सिल्क की हाथी दांत की सोने चढ़ी हुई जैकेट पहनी थी। इसके अलावा इन्होंने ज्वेलरी भी सब्यसाची की पहनी थी।
Advertisment

सब्यसाची इनके शादी के कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने कई सेलिब्रिटीज जैसे प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और विद्या बालन की शादी की ड्रेस डिज़ाइन की है।
न्यूज़'
Advertisment