Advertisment

Fees Of 'Shershaah' Actors : सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा से लेकर शिव पंडित तक, जानिए 'शेरशाह' के एक्टर्स की फीस

author image
Swati Bundela
27 Aug 2021
Fees Of 'Shershaah' Actors : सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा से लेकर शिव पंडित तक, जानिए 'शेरशाह' के एक्टर्स की फीस



Advertisment

Fees Of 'Shershaah' Actors :हाल ही में OTT Platform अमेज़न प्राइम पर फिल्म शेरशाह रिलीज़ हुई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म में 1999 के कारगिल वॉर में शहीद हुए कप्तान विक्रम बत्रा की कहानी बयान करती है। फिल्म 'शेरशाह' उसके एक्टर्स को फैंस और दर्शकों ने खूब प्यार दिया।परम वीर चक्र से सम्मानित कप्तान विक्रम बत्रा के रोल में सिद्धार्थ नज़र आये तो वही कियारा,शिव पंडित और निकितन धीर भी अपने-अपने रोल में निर्णायक भूमिका निभाते नज़र आये। 

फिल्म एक्टर्स की फीस (Fees Of 'Shershaah' Actors) :



Advertisment

1. सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कप्तान विक्रम बत्रा का किरदार निभाया। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'शेरशाह' के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को 7 करोड़ मिले।

2. कियारा आडवाणी

Advertisment

फिल्म 'शेरशाह' में कियारा ने कप्तान विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया ,जिसके लिए उनकी फीस 4 करोड़ रूपए तय हुई। कियारा आडवाणी ने इससे पहले भी एक बायोग्राफिकल फिल्म की है, M.S.Dhoni: The Untold Story.इस मूवी में कियारा धोनी कि पत्नी साक्षी के रोल में नजर आयी थीं। 

3. शिव पंडित

फिल्म में एक्टर शिव पंडित लेफ्टिनेंट संजीव जिमी जम्वाल के किरदार में नजर आये।शिव पंडित के किरदार का कप्तान विक्रम बत्रा के साथ अच्छे संबंधों को फिल्म में दिखाया गया।इस पूरी फिल्म के लिए शिव पंडित की फीस 45 लाख रूपए थी।

Advertisment

4. निकितन धीर

फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में थंगबली का किरदार निभा चुके आने मने एक्टर निकितन धीर ने 'शेरशाह' में अजय सिंह जसरोटिआ का किरदार निभाया। बता दें कि मेजर अजय भी कारगिल वॉर में शहीद हुए थे।निकितन धीर ने इस किरदार के लिए 35 लाख कि फीस ली।

5. पवन चोपड़ा

Advertisment

कप्तान विक्रम बत्रा के पिता जी.एल.बत्रा के किरदार में नजर आये एक्टर पवन चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए ,एक रिपोर्ट के मुताबिक, 50 लाख रूपए कि फीस ली।पवन चोपड़ा इससे पहले फिल्म 'कलंक' में आलिया भट्ट के किरदार 'रूप' के पिता भी बने थे। फिल्म 'दिल धड़कने दो' के प्रेम महरा तो याद होंगे , ये किरदार भी पवन चोपड़ा ने निभाया था। 

6. अनिल चरणजीत

कप्तान विक्रम बत्रा के करीबी दोस्त नायब सूबेदार बंसी लाल का रोल अनिल चरणजीत ने निभाया।इस फिल्म के लिए अनिल को 25 लाख रूपए मिले। इससे पहले भी अनिल PK, रईस, हसीं तो फंसी में काम कर चुके हैं। फिल्म 'संजू' में अनिल ने गेस्ट अपीयरेंस भी दी है।

 



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment