Advertisment

Female Sexual Dysfunction क्या है? जानिए इस प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

फीमेल सेक्शुअल डिसफंक्शन क्या है?


आसान शब्दों में कहे तो महिलाओं को सेक्स करने में दिक्कत आना फीमेल सेक्शुअल डिसफंक्शन कहलाता हैं। फीमेल सेक्शुअल डिसफंक्शन में ये भी हो सकता है कि पार्टनर सेक्‍स में इंट्रस्टेड न होने की प्रॉबलम से जूझ रही हो। इसे महिला यौन अक्षमता भी कहा जाता है। इस शब्द का उपयोग किसी ऐसे पर्सन के लिए किया जाता है, जो सेक्‍स करते टाईम अपने पार्टनर का साथ नहीं देते।
Advertisment

महिलाओं में होती है ये 4 तरह की सेक्शुअल हैल्थ प्रॉब्लम्स :


1. सेक्स करने की ज़्यादा इक्छा न होना (Low sexual desire)

Advertisment

Female Sexual Dysfunction में सेक्स करने की इक्छा न रखना सबसे आम प्रॉब्लम हैं। कई महिलाओं को कभी भी सेक्स करने की इक्छा नहीं होती हैं।

2. कामोत्तेजना विकार (Sexual arousal disorder)

Advertisment

आपकी सेक्स की इच्छा बरकरार हो सकती है, लेकिन आपको कामोत्तेजना (Sexual arousal) में कठिनाई होती है। या फिर sexual activity को बनाये रखने में प्रॉब्लम आती है।

3. ऑर्गास्म न होना (Orgasmic disorder)

Advertisment

इस सिचुएशन में महिलाओं को orgasm अचीव करने में कठिनाई होती हैं। सेक्स करने के बावजूद उन्हें अंदर से संतुष्टि नहीं मिलती हैं।

4. सेक्स के दौरान दर्द होना (Sexual pain disorder)

Advertisment

इंटरकोर्स के दौरान असहनीय दर्द होना बहुत बड़ी समस्या है। कई महिलाओँ में इस वजह से भी सेक्स करने की इक्छा नहीं होती हैं।

फीमेल सेक्शुअल डिसफंक्शन का इलाज

Advertisment

Female Sexual Dysfunction का इलाज उसके होने के वजह पर निर्भर करता है कि आपको किस वजह से ये बीमारी है। मतलब हर महिला की वजह अलग हो सकती है. इसलिए इसका इलाज भी अलग होता है। इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने डॉक्टर से जल्द से जल्द मिलें। साथ ही आप घर बैठे कुछ तरीकें अपना सकती है, जैसे

-सेक्शुअल बुक्स पढ़ना व विडियों देखना

-मास्टरबेशन करना

-लुब्रिकेंट का यूज़ करना
सेहत रिलेशनशिप
Advertisment