मैं अपने फेमिनिस्ट बॉयफ्रेंड से ये उम्मीदें रखती हूँ

author-image
Swati Bundela
New Update

फेमिनिस्म का मतलब है महिला और पुरुष को समान अधिकार दिलाना, समान इनकम, समान शिक्षा, समान अवसर और शादी के लिए समान अधिकार।


क्या आपने कभी सोचा है कि प्यार और फेमिनिस्म कैसे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं? इससे हम हर रोज़ जूझते हैं। हर रिलेशनशिप में प्यार होना बहुत ज़रूरी है और अगर आपका बॉयफ्रेंड खुद को फेमिनिस्ट बताता है तो आप उससे कुछ चीज़ें एक्सपेक्ट करतीं होंगी।

सबसे ज़रूरी बात है समानता की वकालत करना और उसके साथ साथ अपने एक्शन्स को भी वैसे ही रखना।

ये चीज़ें हैं जो मैं अपने फेमिनिस्ट बॉयफ्रेंड से एक्सपेक्ट करती हूं

म्यूच्यूअल फैसले 

हर फेमिनिस्ट बॉयफ्रेंड को पता होता है कि सबकी चॉइस अलग अलग होती है और उसपे अधिकार होता है। अपने बॉयफ्रेंड को डेट करते समय मैं चाहूंगी कि वो मेरे हर फैसले पर मुझे सपोर्ट करे और मुझ पर उन्हें बदलने का दबाव ना डाले। अगर उसे मेरे फैसले में कोई प्रॉब्लम है तो मेरे साथ डिस्कस करके हल निकाले और मेरे आखिरी फैसले को रिस्पेक्ट करे।

अपने बिल्स आधे आधे बांटे

हर रिलेशनशिप में ज़रूरी नही कि पुरुष ही सारे बिल्स की पेमेंट करे और फैंसी गिफ्ट्स लाये। फेमिसिस्ट पुरुष अपनी पार्टनर को बिल्स पे करने की छूट देते हैं। मैं चाहती हूं कि मेरा बॉयफ्रेंड मुझे फिनांशली इंडिपेंडेंट होने में मदद करे। बिल्स पे करने में भी समान अधिकार होना चाहिए।

मेरे ओपिनियन की रेस्पेक्ट करे
Advertisment

एक फेमिनिस्ट बॉयफ्रेंड हमेशा खुले तरीके से बात करने की छूट देने में विश्वास करता है ताकि उसकी पार्टनर अपने विचार रख सके।


हेल्थी डिबेट्स और डिस्कशन होना चाहिए जहां पर भी मतभेद आएं। महिला को भी पुरुष की तरह 'फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन' मिलना चाहिए।

सहमति(consent)

एक रिलेशनशिप में सबसे ज़रूरी चीज़ होती है सहमति। आपके पार्टनर की डिजायर आपके ऊपर बोझ नही होनी चाहिए। अगर आपको कुछ सही नही लग रहा तो आपको बोलने का पूरा अधिकार होना चाहिए। क्योंकि ना का मतलब ना होता है और आपको ये किसी से पूछने की ज़रूरत नही है।

मैं जैसी हूँ वैसे ही मुझसे प्यार किया जाए

एक फेमिनिस्ट बॉयफ्रेंड आपको आपके इम्परफेक्शन्स और खराबियों के साथ एक्सेप्ट करता है और आपसे प्यार करता है।


मेरा बॉयफ्रेंड कभी भी मुझसे किसी भी और लड़की के साथ कंपेयर नही करेगा। वो मुझे हमेशा मोटीवेट करके मुझे एक और अच्छा इंसान बनने में मदद करेगा।

खुद से प्यार करना ज़रूरी है

एक फेमिनिस्ट बॉयफ्रेंड को पता रहता है कि खुद से प्यार करना भी बहुत ज़रूरी है। सारी चीज़ों से ब्रेक लेकर खुद के साथ समय बिताने में कुछ गलत नही है। एक फेमिनिस्ट पुरुष आपको हमेशा वो चीज़े करने के लिए एनकरेज करेगा जो आपको खुश रखतीं हैं।

और पढ़िए-मिलिए इन 4 फेमिनिस्ट इंडियन परिवारों से
#फेमिनिज्म gender equality #समानता Financial independence Feminist boyfriend