Bell Bottom OTT Release Date: बेल बॉटम मूवी अब जल्द ही होगी OTT पर रिलीज़, जानिए क्या है डेट

author-image
Swati Bundela
New Update

Bell Bottom OTT Release Date


इस फिल्म में कई बड़े बड़े एक्टर्स हैं जैसे की अक्षय कुमार, लारा दत्ता, वानी कपूर और हुमा कुरैशी। भागम भाग की एक्टर लारा दत्ता ने इस बेल बॉटम फिल्म में प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गाँधी का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार भी हैं और लारा दत्ता इस फिल्म में एक बहुत ही अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में लारा हाईजैक हुए प्लान को लेकर बड़े फैसले कमांडिंग अफसर के लिए लेती हैं और अक्षय कुमार को जरुरी टास्क देती हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस लारा दत्ता इंदिरा गाँधी का किरदार निभा रही हैं और पहचान में ही नहीं आ रही हैं। सभी फैंस लारा के मेक अप आर्टिस्ट और दत्ता की तारीफ कर रहे हैं मूवी में परफॉरमेंस के लिए।

यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी 16 सितम्बर को। डायरेक्टर का कहना है कि यह फिल्म 240 से ज्यादा देशों में रिलीज़ की जाएगी और बहुत लोगों तक पहुंचेगी।

मूवी रिलीज़ पर लोगों का रिएक्शन क्या रहा?


जब यह मूवी थिएटर में रिलीज़ हुई थी तब लोगों का कहना था कि कि लारा दत्ता इस मूवी में हर तरीके से इंदिरा गाँधी लग रही हैं लेकिन हकीकत में नहीं लग पा रही हैं। कुछ ट्वीट्स ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में इंदिरा गाँधी का जोकर जैसा करैक्टर बना दिया है। इस मूवी में अक्षय कुमार की परफॉरमेंस एकदम बेस्ट और लारा दत्ता एकदम अलग ही अवतार में दिख रही हैं। कंगना रनौत ने भी बेल बॉटम की टीम को बधाइयां दीं थीं और सभी से यह मूवी देखने का आग्रह भी किया था।
एंटरटेनमेंट