/hindi/media/post_banners/HFUjzre2XM2V3DF1OrvA.jpg)
Meenakshi Sundareshwar Teaser Out - फिल्म मीनाक्षी सुन्दरेश्वरर में सैन्य मल्होत्रा लीड रोल में हैं। इसका ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर से पता लगता है कि यह लव स्टोरी है एक कपल के बारे में जो कि दूर रहकर अपनी रिलेशनशिप को चलाने की कोशिश करते हैं ।
यह फिल्म रोमांटिक के साथ साथ कॉमेडी फिल्म भी होने वाली है और यह साउथ के मधुरई में शूट की गयी है। इस स्टोरी के प्रोडूसर करण जौहर हैं और डायरेक्टर विवेक सोनी हैं। यह फिल्म 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी जाएगी
फिल्म के टीज़र में दिखाया गया है कि इनकी शादी के लिए लड़के वाले लड़की देखने आते हैं। इस फिल्म में इनके एक्टर का रोल अभिमन्यु देसानी निभा रहे हैं। टीज़र में सान्या अभिमन्यु से पूंछती हैं कि वो उनसे शादी क्यों करें तब यह जवाब देते हैं इसलिए क्योंकि वो एक इंजीनियर हैं और इंजीनियर किसी चीज़ को शुरू करते हैं तो पूरा करे बिना नहीं मानते हैं।
इनकी शादी हो जाती है और यह साथ में रहने भी लगते हैं लेकिन दिक्कत जब आती है जब इनके लिए लॉन्ग डिस्टेंस निभाना मुश्किल हो जाता है। सान्या ने भी अपने इंस्टग्राम पर इस फिल्म के बारे में लिखा है कि " चाहे डिस्टेंस छोटा हो या बड़ा हर चीज़ें वर्कआउट हो जाती हैं अगर प्यार हो तो"। इस फिल्म में खास बात यह है कि यह शादीशुदा कपल्स के बारे में है। इससे पहले भी ऐसी दो फिल्में आयी थीं जैसे 2 स्टेट्स और लव आज कल जिस में कपल को लगता था कि लॉन्ग डिस्टेंस का कारण से यह दोनों दूर हो जाएंगे। यह दोनों ही फिल्म लेकिन शादीशुदा कपल्स के बारे में नहीं थीं।
लॉन्ग डिस्टेंस रेलशनशिप में रहना बहुत मुश्किल होता है। आप डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से इसे थोड़ा आसान तो बना सकते हैं और इससे आपकी रिलेशनशिप बस ज़िंदा रह सकती है लेकिन अच्छी चलेगी इसको लेकर कुछ नहीं कह सकते हैं। अब यह देखना बहुत इंटरेस्टिंग होगा कि हिंदी सिनेमा इस कहानी को किस तरीके से दर्शाता है।
यह फिल्म रोमांटिक के साथ साथ कॉमेडी फिल्म भी होने वाली है और यह साउथ के मधुरई में शूट की गयी है। इस स्टोरी के प्रोडूसर करण जौहर हैं और डायरेक्टर विवेक सोनी हैं। यह फिल्म 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी जाएगी
क्या फिल्म मीनाक्षी सुन्दरेश्वरर के टीज़र में? Meenakshi Sundareshwar Teaser Out
फिल्म के टीज़र में दिखाया गया है कि इनकी शादी के लिए लड़के वाले लड़की देखने आते हैं। इस फिल्म में इनके एक्टर का रोल अभिमन्यु देसानी निभा रहे हैं। टीज़र में सान्या अभिमन्यु से पूंछती हैं कि वो उनसे शादी क्यों करें तब यह जवाब देते हैं इसलिए क्योंकि वो एक इंजीनियर हैं और इंजीनियर किसी चीज़ को शुरू करते हैं तो पूरा करे बिना नहीं मानते हैं।
इनकी शादी हो जाती है और यह साथ में रहने भी लगते हैं लेकिन दिक्कत जब आती है जब इनके लिए लॉन्ग डिस्टेंस निभाना मुश्किल हो जाता है। सान्या ने भी अपने इंस्टग्राम पर इस फिल्म के बारे में लिखा है कि " चाहे डिस्टेंस छोटा हो या बड़ा हर चीज़ें वर्कआउट हो जाती हैं अगर प्यार हो तो"। इस फिल्म में खास बात यह है कि यह शादीशुदा कपल्स के बारे में है। इससे पहले भी ऐसी दो फिल्में आयी थीं जैसे 2 स्टेट्स और लव आज कल जिस में कपल को लगता था कि लॉन्ग डिस्टेंस का कारण से यह दोनों दूर हो जाएंगे। यह दोनों ही फिल्म लेकिन शादीशुदा कपल्स के बारे में नहीं थीं।
फिल्म मीनाक्षी सुन्दरेश्वरर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बारे में क्या बताती है?
लॉन्ग डिस्टेंस रेलशनशिप में रहना बहुत मुश्किल होता है। आप डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से इसे थोड़ा आसान तो बना सकते हैं और इससे आपकी रिलेशनशिप बस ज़िंदा रह सकती है लेकिन अच्छी चलेगी इसको लेकर कुछ नहीं कह सकते हैं। अब यह देखना बहुत इंटरेस्टिंग होगा कि हिंदी सिनेमा इस कहानी को किस तरीके से दर्शाता है।