Films Based On Kashmir: कश्मीर फाइल्स ने कमाए 100 करोड़ से ऊपर, जानिए फिल्में जो कश्मीर के ऊपर बनी हैं

author-image
Swati Bundela
New Update


Films Based On Kashmir: हाल में ही थिएटर में कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज़ हुई है। यह एक अकेली ऐसी फिल्म है जिसका प्रमोशन खुद दर्शकों ने किया है। सच भले ही देरी से आये पर जब आता है तो धमाकेदार ओपनिंग के साथ ही आता है। ऐसा ही कुछ “दी कश्मीर फाइल्स” फिल्म के साथ हुआ। स्क्रीन ओपनिंग कम मिली, प्रमोशन भी कम पर फिर भी बिग-बजट फिल्म “राधे श्याम” को पिछाड़ते हुए ऑडियंस की पहली पसंद बन रही है।

Advertisment

कश्मीर फाइल्स फिल्म भी अब 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म में शामिल हो गयी है। इस फिल्म की सक्सेस एक रेवोलुशन की तरह है। हर जगह लोग कश्मीरी पंडितों के बारे में बात कर रहे हैं और एक सालों से दबे हुए मुद्दे को समझ रहे हैं। इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ के बाद बताया कि लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म को शूट किया गया था और इनको कई मुश्किलें आयी थीं। इस फिल्म एक डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगिरी सेक्योरिटी दी गयी है।

इससे पहले भी कई फिल्में कश्मीर को लेकर बन चुकी हैं जैसे कि शाहिद कपूर की हैदर, आदिल खान की शिकारा और रसिका दुगल की हामिद। आज हम ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो आपको जरूर देखना चाहिए -

Haider 

2014 में बनी हैदर फिल्म विशाल भरद्वाज ने डायरेक्ट की थी और यह शेक्सपीअर की हैमलेट के ऊपर बनी थी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, इरफ़ान खान, के के मेनोन और तब्बू हैं। इस फिल्म में एक हैदर नाम के लड़के की कहानी बताई गयी है जो कि शाहिद कपूर होते हैं और यह कश्मीर में विद्रोह के वक़्त आता है और अपने गायब पिता को ढूंढ़ता है।

Advertisment

Shikara

शिकारा फिल्म 2020 में आयी थी और इसको विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। इस में एक यंग कपल की कहानी बताई गयी है जिन्हें हज़ारों कश्मीरी पंडितों के साथ अपना घर छोड़ना पढता है। इस फिल्म में लव स्टोरी पर फोकस किया गया है। इस फिल्म में आदिल खान, सदीअ खतीब, ज़मीर आशय, प्रियांशु पंडित और विजय रैना हैं।

Hamid

हामिद फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी और इसे ऐजाज़ खान ने सिरेक्ट की है। इस फिल्म में छोटे बच्चे की ज़रिये कश्मीर की कहानी बताई गयी है को कि अपने गायब पिता को ढूढ़ने की कोशिश करता है। हामिद फिल्म में बच्चे को जब कोई जवाब नहीं मिलता तब वो 786 पर भगवन को फ़ोन लगाता है। यह फ़ोन एक कश्मीर में पोस्टेड आर्मी मैन उठाता और फिर इंसानियत की बात होती है।





एंटरटेनमेंट