कश्मीर फाइल्स फिल्म जब से रिलीज़ हुई है तब से फैंस खुद इसका प्रमोशन कर रहे हैं। यब एक अकेली ऐसी फिल्म है जिसका प्रमोशन मेकर्स से ज्यादा खुद लोग कर रहे हैं। इस फिल्म में कई बड़े बड़े एक्टर्स हैं जैसे कि अनुपम खेर और मिथुन चक्रबोर्ती। पहले दिन 4.25 करोड़ और दूसरे दिन 10.10 करोड़ की कमाई की ग्रैंड ओपनिंग करने वाली फिल्म 1990 के कश्मीरी पंडितो के पलायम पर बेस्ड है।
कौन हैं पल्लवी जोशी?
पल्लवी जोशी ने भी इस फिल्म में एक रोल प्ले किया और इसके अलावा यह प्रोडूसर भी हैं। इन्होंने फिल्म में राधिका मेनोन का रोल निभाया है। यह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर होती हैं और यह आज़ाद कश्मीर का स्लोगन बच्चों से कहती हैं।
इन्होंने कहा जब इन्होंने कश्मीरी पंडितों से बात की और इनको उनके दुःख और दर्द के बारे में मालूम हुआ। इसलिए पल्लवी ने और जान लगाकर इस करैक्टर को प्ले किया जिसे हर एक इंडियन हेट करेगा। रिपोर्ट्स के हिसाब से राधिका मेनोन का किरदार ऑथर अरुन्दति रॉय की किताब पर आधारित है। इस फिल्म में राधिका कहती हुई नज़र आयी कि "जब इंडिया अपनी आज़ादी के लिए ब्रिटैन से लड़ सकता है तो कश्मीर अपनी आज़ादी के लिए क्यों नहीं लड़ सकता।
सेंसिटिव टॉपिक को कवर करना कभी आसान नहीं होता और वो भी तब, जब जान का खतरा भी साथ में हो, इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर और पूरे क्रू को स्पेशल अप्रिसिएशन तो अवश्य मिलना चाहिए जो विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर व एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को ऑडियंस और प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी मिल रही है। इसी के साथ जानते है फिल्म के पीछे के एक्टर और प्रोडूसर के संघर्ष को-
फिल्म की शूटिंग कोविड के दौरान हुई थी और कश्मीर के मौसम की मार डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी की कई धमकियाँ मिली। शूटिंग जब लगभग पूरी हो चुकी थी तब विवेक के नाम का “फ़तवा” जारी हो चुका था। ऐसे में शूटिंग कम्पलीट करके तुरंत निकलना ही सही समझा, वह शूटिंग पूरी करने के तुरंत बाद सीधा एयरपोर्ट चले गए। विवेक को शूटिंग रोकने से लेकर फिल्म रिलीज़ रोकने तक लगातार धमकियाँ मिलती रही जिसके चलते उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया था।
फिल्म के लिए ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी इकट्ठा करने के लिए विवेक ने अपनी पत्नी पल्लवी की मदद ली जो इस फिल्म की प्रोडूसर और एक्ट्रेस भी है।