Advertisment

क्या आपको भी लगता है कि फेमिनिज्म बुरा शब्द नहीं है, तो ये 4 शॉर्ट फिल्में जरूर देखें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


1. हैप्पी बर्थडे मम्मीजी


शेफाली शाह इस फिल्म में यह बताती है कि कैसे महिलाओं को अक्सर उनके प्यार और केयर के लिए ग्रांटेड लिया जाता है। हम यह भी सीखते हैं कि कोई भी उसके प्रयासों की तारीफ नहीं करता है, यही वजह है कि वह उनसे दूरी बनाकर खुद में खुश रहने का सोचती है।
Advertisment


2. देट डे आफ्टर एवरी डे


Advertisment
राधिका आप्टे इस फिल्म में अहम भूमिका निभाती है। यह फिल्म तीन महिलाओं की कहानी बताती है, जो काम पर जाने के दौरान स्ट्रीट हरासमेंट का सामना करती है। इसमें वह शुरू में असहाय महसूस करती हैं लेकिन बाद में अपने अनुसार जीवन को जीवन को जीती है। वो तीनों एक दूसरे को ताकत बन कर, खुद का बचाव करती हैं।


3. जूस

Advertisment

जूस सभी मिडिल क्लास परिवारों की कहानी है। जहां पर पति बैठकर अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे होते हैं और वही महिला किचन में इस शख्स की तैयारी कर रही होती है। वही एक तरफ पुरुष राजनीति और महिलाओं के बारे में बात करते हैं। जबकि उनकी पत्नियां नौकरी और बच्चों के बारे में बात करती हैं। यह भी बताती है कि कैसे महिलाओं के और भेदभाव को नॉर्मलिज्ड किया है।


4. देवी

Advertisment

काजोल, नीना कुलकर्णी, श्रुति हसन, नेहा धूपिया और कई अन्य एक्ट्रेस, इस फिल्म में यौन उत्पीड़न की कठोर सच्चाई दिखाती है। सभी महिलाएं अपनी उम्र, व्यवसाय, कपड़ों और आदतों में एक-दूसरे से अलग होती हैं, लेकिन किस्मत से एकजुट होती हैं। गलती न होने के बावजूद वे सभी यौन उत्पीड़न की शिकार हुई होती है।
फेमिनिज्म सोसायटी
Advertisment