Advertisment

Future With Partner: अपने पार्टनर से खुलकर फ्यूचर के बारे में बात कैसे करें

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Future With Partner: हर लड़की की अपने होने वाले पार्टनर के बारे में बहुत इच्छा होती है, कि वह कैसा होगा, उसका व्यवहार कैसा होगा या उनका सोच कैसी होगी। उनका परिवार कैसा होगा, वो लोग मुझे समझेंगे या नहीं, मेरा साथ देंगे या नहीं, क्या वह मुझे वहां जींस पहनने देंगे या नहीं, ऐसे कई सवाल मन में चलते रहते हैं। अगर आपको ऐसा पार्टनर मिल जाए, जो आपको समझे, तो आपको इन सब का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Future With Partner: अपने पार्टनर से खुलकर कैसे बात करें?



Advertisment

1. रिस्पेक्ट

हर रिश्ते में प्यार के साथ-साथ एक दूसरे को सम्मान करना बहुत जरूरी है, और पति-पत्नी के रिश्ते में इस चीज का ध्यान रखने की जरूरत होती है। वह आपके परिवार की कितनी इज्जत करता हैं, वह खुद के और आपके दोस्तों के सामने आपकी कितनी इज्जत करता हैं, ये सभी चीजें एक रिश्ते में बहुत मायने रखती हैं।

2. जॉब

Advertisment

वैसे तो आज का जमाना बहुत मॉडर्न है, लेकिन फिर भी कई लोगों को अपनी पत्नी की नौकरी करने से परेशानी होती है, कई लोग नहीं चाहते कि, उनकी पत्नी लोगों से मिले या घूमे, क्योंकि ऐसे लोग सोचते हैं, कि पुरुष का काम है, बहार काम करने का और लड़की का काम घर का काम करना हैं। लकिन ऐसे कई लोग भी हैं, जो अपनी बहु या बीवी को पढ़ने और जॉब के लिए सपोर्ट करते हैं।

3. सोशल और फ्रेंड सर्कल

बहुत से लोगों को अपनी पत्नी की सोशल और फ्रेंड लाइफ से दिक्कत होती है, वो लोग यह चाहते हैं, कि हम कॉलेज के समय में जो जीवन जीते थे, या जो दोस्त हमारे कॉलेज के समय में थे, खासकर लड़के, उनसे संपर्क में न रहे। सभी लोगों की सोच एक जैसी नहीं होती, कुछ लोग अपने पार्टनर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना पसंद करते हैं, तो कुछ उन्हें पीछे रखना पसंद करते हैं।

Advertisment

4. पसंद और नापसंद

एक-दूसरे को समझने के लिए अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद को जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि कई बार यही बातें लड़ाई की वजह बन जाती हैं। जैसे हमें जो जगह या खाना पसंद है, वह जरूरी नहीं है, की हमारे साथी को भी वही पसंद हो, ऐसी चीजों से बचने के लिए हमें अपने बंधन को मजबूत करना होगा, तभी हम अपने साथी की पसंद या नापसंद को जान पाएंगे।

5. विश्वास

Advertisment

विश्वास हर रिश्ते के लिए सबसे जरूरी चीज है, क्योंकि भरोसे के बिना कोई भी रिश्ता काम नहीं करता, किसी भी रिश्ते में विश्वास बहुत जरूरी चीज है। रिश्ता लंबे समय तक चलने के लिए जरूरी है, कि एक-दूसरे के प्रति किसी भी तरह की शंका के लिए कोई जगह न हो।









सोसाइटी रिलेशनशिप
Advertisment