गर्मियों में वर्क आउट रूटीन ऐसा रखें

author-image
Swati Bundela
New Update
व्यायाम ना करने से इम्युनिटी कम हो जाती है और स्ट्रेस हॉर्मोन बढ़ने लग जाता है। गर्मियों में खान पान के बीच और व्यायाम के बीच सही संतुलन बैठाना बहुत जरुरी होता है।
Advertisment

1. सुबह एक्सरसाइज करें


सुबह की
Advertisment
एक्सरसाइज सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है भले ही आप हल्की फुल्की करें पर जरुर करें। गर्मियों के मौसम में कभी भी सुबह 10 से 3 बजे के बीच एक्सरसाइज या कोई भी फिजिकल एक्टिविटी ना करें।

2. स्मार्ट बने

Advertisment

आप योग या हल्का व्यायाम करने की कोशिश करें। गर्मियों में बाहर तापमान बहुत ज्यादा होता है जिसके कारण कभी कभी एक्सरसाइज करना मुश्किल हो सकता है। कोशिश करें की एक्सरसाइज की इंटेंसिटी कम ही रखें। आप चाहें तो सुबह और शाम दो हिस्सों में योग कर ले वो अच्छा असर दिखाएगा।

3. लिक्विड डाइट

Advertisment

शरीर का संतुलन बनाएं रखने के लिए वर्क आउट से पहले और बाद में पानी पीना जरुरी है ताकि आप की बॉडी में नमक और पानी की कमी ना हो। कोशिश करें कि आप एलकोहॉल और कोल्ड ड्रिंक्स ना पिएं। आप कोशिश करें कि सर्दियां जाने के बाद तुरंत कूलर या ऐसी चालू ना करें और तापमान के अनुसार अपनी बॉडी को उसमें ढलने दें।

4. पहले प्रोटीन ना लें

Advertisment

वर्कआउट से पहले प्रोटीन नहीं लेना चाहिए। क्योंकि एक्सरसाइज करने के बाद और पसीना बहाने के बाद शरीर में कमजोरी महसूस होती है। इसलिए एक्सरसाइज के बाद प्रोटीन शेक पिएं। गर्मियों में ध्यान रखें कि आप फ्रूट्स और वेजिटेबल्स खाते रहें। इस से गर्मियों में आप बी बीमारियों से दूर रहेंगे और आप के अंदर पानी की कमी भी नहीं होगी।
सेहत